• जिला मुख्यालय स्थित एक गांव मे एक रोजवेज के रिटायर्ड कर्मचारी ने 12 वर्षीय बालिका के साथ छेड़खानी की।
चंदौली : जिले के जिला मुख्यालय स्थित एक गांव के निवासी सेवानिवृत्त बुजुर्ग द्वारा 12 वर्षीय बालिका के साथ छेड़खानी की गयी है, जिसमें परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। सदर कोतवाली क्षेत्र के निवासी एक बुजुर्ग के खिलाफ शिकायत मिली है। बुजुर्ग रोडवेज से सेवानिवृत्त है। उसके द्वारा 12 वर्षीय नाबालिक बालिका के साथ छेड़खानी की गयी। घटना के बारे में कहा जा रहा है कि उसके चंगुल में फंसी बालिका उसकी हैवानियत की विरोध करते हुए किसी तरह से बच निकली है।बताया जा रहा है कि बालिका चक्की पर आटा पिसवाने गई थी। तब बुजुर्ग द्वारा बालिका को हैवानियत का शिकार बनाया गया ,परंतु किसी तरह चंगुल से छूटकर बालिका परिजनों के पास पहुंची और आप बीती बताई तो परिजनों ने सदर कोतवाली में पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।मामला जैसे ही तूल पकड़ता गया तो पुलिस द्वारा परिजनों के तहरीर के आधार पर छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रही है ।वही इस संबंध में सदर क्षेत्राधिकारी राजेश राय ने बताया कि एक लगभग 65 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा नाबालिक बालिका के साथ छेड़खानी का प्रयास किया गया, जिसमें तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है और मामले की जांच भी की जा रही है कि घटना में कितनी सत्यता है।