• समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता बदलू बिन्द का निधन।
दिनांक -13/10/24
स्थान -अरंगी गांव
चंदौली कंदवा क्षेत्र के अरंगी गाँव निवासी बदलू बिन्द की विगत कई महीनो ने हर्ट्स लीकेज जी समस्या थी जिनका उपचार B. H. U. मे चल रहा था! आज दशहरा के दिन परिवार मे गमी होने से पूरा ग्राम सभा करुण वेदना मे समाहित हो गया! बदलू बिन्द अपने पीछे राजू बिन्द, सुधीर बिन्द (आर्मी सैनिक )पत्नी समेत अन्य सदस्यो को पीछे छोड़ गये! अब पुरे परिवार की रो रो कर बुरा हाल हो चूका है! पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के काफ़ी करीबी नेताओं मेसे एक थे।
इनकी मृत्यु से समाजवादी पार्टी के एक होनहार संघर्ष शील ब्यक्ति की कमी सदा खलती रहेगी! श्री बिन्द की दाह संस्कार जमानिया बरेसर गंगा घाट पर पुरे हिन्दू रीती रीवाज हेतु मृतक शरीर की अंतष्टि की गयी! इस दुःखद घड़ी पर सुधीर बिन्द राजू बिन्द हनुमान इंद्रजीत विजय मल बंश नारायण यादव मुकेश शर्मा बालेश्वर राम जी रंगीले संतोष शर्मा बबलू पाण्डेय आदि मौजूद रहे!