सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.ज्वाला प्रसाद ने गौसेवा में सहयोग कर मनाया अपना जन्मदिवस
श्री करणी गो सेवा समिति कोटासर गौशाला भामाशाह परिवार के परम गौ भक्त श्री ज्वाला प्रसाद शर्मा सुपुत्र श्री गोविंद प्रसाद जी शर्मा देशनोक हाल गंगाशहर निवासी ने गौवंश के लिए 2100 रुपये की पावन सेवा समर्पित कर एक कड़ाई मीठी लापसी भंडारा का पावन भोग लगाकर अपना जन्म दिवस मनाया गौशाला कमेटी ने जन्म दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए दीर्घायु की मंगल कामना करते हैं। गौशाला परिवार ने बताया कि ज्वाला प्रसाद शर्मा श्रद्धालु गौ भक्त हैं गौशाला कार्य हेतु हमेशा सक्रिय रहते हैं गौशाला कमेटी ने गौ माता से प्रार्थना करते हुए सदैव स्वस्थ व आनंदित रहने की मंगल कामना की।
2.
गोपाल महिया ने नया व्यवसाय गौवंश के लिए लापसी के भंडारे में सहयोग कर शुरू किया।
गौशाला के भामाशाह परम गौ भक्त सरल व्यक्तित्व के धनी दिल्ली के व्यवसाई श्री गोपाल जी महिया दुलचासर हाल दिल्ली निवासी ने दशहरा के पावन पर्व पर दिल्ली में नई फैक्ट्री का शुभारंभ किया। इस मौके पर भामाशाह द्वारा गौशाला में स्थित मां करणी माता मंदिर जागरण के आयोजन में मंदिर की सुंदर सजावट हेतु 3100 रुपये का सहयोग किया एवं 2100 रुपये का सहयोग कर लापसी भंडारा का शुभ संकल्प लिया जो गौशाला कमेटी ने बधाइयां देते हुए गौ वंश से प्रार्थना करते हुए भामाशाह के घर परिवार में सुख समृद्धि बनी रहने की मंगलकामना की।
3.
रिछपाल ने नई बस खरीद कर गोवंश को खल भण्डारे में सहयोग कर की शुरुआत मनाई खुशिया
श्री करणी गो सेवा समिति कोटासर दशहरा के पावन
पर्व पर गौशाला के परम सहयोगी भामाशाह श्री रिछपाल सुपुत्र श्री भंवर लाल धारणिया सांवतसर ने नई बस लेने पर सर्वप्रथम गौशाला की गौवंश को खल भंडारा एवं गुड़ का सहयोग कर भामाशाह के पुत्र अभिषेक एवं छोटे भाई इंद्रपाल ने गो सेवा कर खुशी मनाई। गौशाला कमेटी गौवंश से बस ट्रेवल्स का कारोबार अच्छा चलने एंव परिवार में सुख समृद्धि की मंगलकामना की।