(ब्यूरोचीफ)सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश
“व्यवसायी संतराम उर्फ कल्लू अग्रहरि हत्याकांड में नामजद नौ आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार”
सत्यार्थ (ब्यूरो) न्यूज़ सुलतानपुर : व्यवसायी संतराम उर्फ कल्लू अग्रहरि हत्याकांड मामले में नामजद आरोपियों में से पुलिस ने नौ आरोपियों को किया गिरफ्तार।पकड़े गए लोगों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आधा दर्जन असला किया बरामद।मंगलवार की रात व्यवसाय संतराम उर्फ कल्लू अग्रहरि को मारी गई थी गोली।लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही हो गई थी व्यवसाई संतराम की मौत।दोस्तपुर थाना क्षेत्र के गोशईसिंहपुर इलाके का मामला।