सुल्तानपुर : सत्यार्थ ,(ब्यूरो) न्यूज़ सुलतानपुर— रेलवे 25 अक्टूबर से लखनऊ से छपरा जंक्शन के बीच स्पेशल एक्सप्रेस आरक्षित वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 8 नवंबर तक दोनों दिशाओं में 13 / 13 फेर लगाएगी। इसका स्टॉपेज सुल्तानपुर स्टेशन होने से जिले वासियों को इस स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने की सौगात मिलेगी। लखनऊ छपरा डाउन एक्सप्रेस 25, 26, 27, 28, 30, 31, अक्टूबर व 1, 2, 3 ,4, व 6, 7, 8, नवंबर को चलेगी। एसी चेयर कार की 8 कोच वाली इस ट्रेन का स्टॉपेज लखनऊ के बाद सुल्तानपुर, बनारस,गाजीपुर सिटी, बलिया, सुमेरनपुर के बाद छपरा जंक्शन पर होगा।
लखनऊ से यह ट्रेन दोपहर 12:15 पर रवाना होगी। सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर इसका स्टॉपेज 04:05 बजे पर होगा। रात्रि 9:30 यह ट्रेन छपरा जंक्शन पर पहुंच जाएगी। वापसी में छपरा लखनऊ अप वंदे भारत एक्सप्रेस 25, 26, 27 ,28,30, 31, अक्टूबर व 1, 2 ,3 ,4,6 ,7 ,8 नवंबर को चलेगी। दूसरे दिन भोर 2:35 बजे या ट्रेन वाराणसी पहुंचेगी। 4 :48 बजे भोर इस ट्रेन का स्टॉपेज सुल्तानपुर स्टेशन पर होगा। यहां पर 2 मिनट ठहराव के बाद 6:30 बजे ट्रेन लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ से छपरा के बीच दूरी तय करने में इस ट्रेन को 7:15 घंटे का समय लगेगा।लखनऊ मंडल उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि ट्रेन का शेड्यूल संबंधित स्टेशनों को जारी कर दिया गया है। इस स्पेशल ट्रेन में सीटें बुक कराई जा सकती हैं।
Leave a Reply