रिपोर्टर देवीनाथ लोखंडे
बैतूल
हजारों क्विंटल मूंग और सरसों का बड़ा घोटाला उजागर, खाद्य विभाग ने मारा छापा
बैतूल। बाजपुर स्थित एक वेयरहाउस में फर्जी दस्तावेजों के सहारे मूंग और सरसों का भंडारण करने का मामला सामने आया है। अज्ञात व्यक्ति की शिकायत पर 9 तारीख की शाम 5 बजे के आसपास इस वेयरहाउस पर छापा मार कार्रवाई शुरू की गई, जो रात के 10 बजे तक चलती रही। इस दौरान खाद्य विभाग के अधिकारियों ने मूंग दाल और सरसों के नमूने लिए और उन्हें परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा।
सूत्रों के अनुसार, इस वेयरहाउस में खराब मूंग और सरसों को होशंगाबाद और इटारसी से लाकर जमा किया गया था, जिसमें फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेकर रजिस्ट्रेशन किया गया था। बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के 6 से 7 लोगों ने अपने नाम से पंजीयन करवा कर यह मूंग और सरसों वेयरहाउस में जमा कराई थी। इस पूरी कार्रवाई को बेहद गोपनीय तरीके से अंजाम दिया गया।
सबसे हैरानी की बात यह है कि यह वेयरहाउस खंडारा सहकारी समिति के अंतर्गत आता है, लेकिन इस समिति के आसपास मूंग या सरसों की खेती का कोई रकबा नहीं है। ऐसे में यह बड़ा सवाल उठता है कि इतनी बड़ी मात्रा में मूंग और सरसों वेयरहाउस में आई कहां से। प्रारंभिक जांच में हजारों क्विंटल मूंग और सरसों के कट्टे वेयरहाउस में पाए गए हैं। इस मामले में खाद्य विभाग द्वारा वेयरहाउस में जमा की गई सामग्री की विस्तृत जांच हो रही है।