रिपोर्टर देवीनाथ लोखंडे- बैतूल
कांग्रेस ने कन्या पूजन कर लिया बेटियों की सुरक्षा का वचन
बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा में विफल साबित हो रही वर्तमान सरकार: हेमंत वागद्रे
बैतूल। नवरात्रि के पावन अवसर पर मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश अनुसार, बैतूल जिला कांग्रेस कमेटी ने बेटियों की सुरक्षा और आत्मनिर्भरता का संकल्प लेते हुए कन्या पूजन का आयोजन किया। यह कार्यक्रम जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे के नेतृत्व में खंजनपुर के कन्या छात्रावास में आयोजित किया गया, जहां पारंपरिक तरीके से कन्याओं का पूजन कर चुनरी उड़ाई गई।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता मोनू वाघ ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने बेटियों का पूजन किया और उनसे आशीर्वाद लिया। इस दौरान वागद्रे ने बेटियों की सुरक्षा का वचन लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी बेटियों में आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने मां भवानी से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए इस कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया, ताकि बेटियों में आत्मविश्वास और साहस जागृत हो सके।
बेटियों की सुरक्षा के लिए प्रदेशभर में हुआ कन्या पूजन
जिला प्रवक्ता मोनू वाघ ने यह भी बताया कि बैतूल जिले के सभी ब्लॉकों में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्षों ने भी कन्या पूजन का आयोजन किया। कार्यक्रम के माध्यम से कांग्रेस ने यह संदेश दिया कि आज की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है।
जिला अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने कहा कि वर्तमान सरकार बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा में विफल हो रही है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने शक्ति की भक्ति के इस पर्व पर मां भवानी से बेटियों के लिए विशेष आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए यह आयोजन किया। वागद्रे ने कहा कि मां भवानी की कृपा से बेटियां आत्मविश्वास के साथ अपने जीवन में हर चुनौती का सामना कर सकेंगी।
समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लिया बेटियों की सुरक्षा का संकल्प
इस अवसर पर उपस्थित सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेटियों की सुरक्षा का वचन लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे, मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष रामू टेकाम, कांग्रेस नेता राजेश गावंडे, डॉ. नितिन देशमुख, पुलकित मालवीय, रितेश शुक्ला, राजकुमार दीवान, राजा सोनी, सेंटी वाघमारे, लल्ली वर्मा, अनिल मगरकर, मनोज शर्मा, और विवेक शुक्ला ने कन्या पूजन में भाग लेकर बेटियों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।
कांग्रेस का संकल्प – बेटियों में जागृत हो आत्मनिर्भरता और साहस
जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में बेटियों को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें सुरक्षा प्रदान करना कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मां भवानी का आशीर्वाद बेटियों पर बना रहे और वह समाज में अपने आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता से मजबूती से खड़ी रहें।