सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ हीना समेजा डा एन पी मारू डा गोरव सिंघल की सेवाएं रहीं तथा हड्डियों की जांच जो अठारह सौ रुपए में होती है निःशुल्क की गई शेखावत द्वारा बोन मिनरल डेनसिटी जाच की गई। शिविर में 288 रोगी लाभान्वित हुए। शिविर के बाद श्रीडूंगरगढ़ नागरिक संघ कोलकाता द्वारा माला पहनाकर तथा शोल ओढ़ाकर सम्मान किया। श्रीडूंगरगढ़ नागरिक संघ कोलकाता मदनलाल जोशी राधेश्याम सोनी सोहनलाल सिंघी विमला सिघी तथा प्रिती सिंघी आदि जनो ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम में डा एन पी मारू ने कहा कि शिविर में दूर-दूर से रोगी आए।जिनको परामर्श दिया। हमारी यह भावना रहती है कि रोगी आया है वह स्वस्थ होकर जाये। तथा श्री डूंगरगढ़ नागरिक संघ कोलकाता का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर तुलसी सेवा संस्थान के प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी का भी स्वागत किया गया।डा चेतन स्वामी ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ निवासी कोलकाता प्रवासी अनेकों जन अपनी जन्म स्थली से लगाव रखते हैं। जो अपने धन का सदुपयोग करते हैं। कोलकाता प्रवासी मदनलाल जोशी ने कहा कि समय-समय पर श्रीडूंगरगढ़ नागरिक संघ कोलकाता द्वारा और भी शिविर लगाये जायेगे। जनजागृति मंच के अध्यक्ष तोलाराम मारू ने कहा कि तुलसी सेवा संस्थान मे अच्छे चिकित्सक है। डा मारू अन्य चिकित्सकों से इलाज के लिए श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के अलावा अन्य क्षेत्रों से भी निरन्तर रोगी लाभान्वित हो रहें हैं। तुलसी सेवा संस्थान के अध्यक्ष भीखमचंद पुगलिया पुगलिया तथा टीम का आभार व्यक्त किया। श्रीडूंगरगढ़ के जतनलाल पारख तथा भीखमचद पुगलिया जो समय-समय श्रीडूंगरगढ़ के विकास व जन हितार्थ अनेक कार्य कर रहें हैं। डॉ चेतन स्वामी तथा रेल सेवा संघर्ष समिति के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार तोलाराम मारू ने कहा कि प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी की इस सेवा संस्थान मे लम्बे समय से अच्छी प्रशंसनीय सेवा है। जिसके लिए प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी के लिए शुभकामनाएं दी। सूर्य प्रकाश गांधी की उत्कृष्ट सेवा का नाम लेते ही उपस्थित सभी जनों ने तालियां बजाईं।