लखीमपुर खीरी, गन्ने केे खेत के पास दिखा भेड़िया, ग्रामीणों में दहशत
लखीमपुर खीरी। धौरहरा वन रेंज के गांव कुर्तैहा के आसपास भेड़िये की चहलकदमी से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों ने गन्ने के खेत के पास भेड़िया देखे जाने का दावा भी किया है। हालांकि विभाग अब तक भेड़िये की मौजूदगी से इन्कार कर रहा है।
कुर्तैहा गांव निवासी रुकसाद सोमवार दोपहर एक बजे खेतों की ओर शौच के लिए जा रहे थे। अचानक गन्ने के खेत से निकले भेड़िये को सामने देखकर वह सहम गए और शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर भेड़िया दूसरे गन्ने के खेत घुस गया। इसके बाद रुकसाद भागकर घर आ गए। ग्रामीण पप्पू, नौशाद, मुनीश और मुदस्सिर आदि ने बताया कि भेड़िये के भय से खेतों की तरफ जाने में डर लगता है। रात को परिवार का एक सदस्य जागता रहता है। बता दें कि शनिवार को मां के पास सो रही गांव निवासी हैदर की चार वर्षीय पुत्री रिजा को भेड़िया उठा ले गया था। उसका शव घाघरा नदी में उतराता मिला था। इसके बाद से ही ग्रामीणों को भेड़िये के हमले का डर सता रहा है।
रेंजर धौरहरा नृपेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि गांव में कैमरे लगाए गए हैं। कुर्तैहा गांव में एसडीओ, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ समेत अन्य टीम के सदस्यों के साथ वह खुद भी गए थे। थर्मल ड्रोन उड़ाया गया था। कोई लोकेशन नहीं मिली है। जागरूकता की जरूरत है। अभियान करीब आठ दिन तक चलेगा।