चंदौली : जिला के मुगलसराय क्षेत्र में एक ही रात में दो जगह हुई चोरी,एक घर से लाखों के जेवरात और नगदी गायब।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
रिपोर्टर शोएब की रिपोर्ट चन्दौली, उत्तर प्रदेश
• जिला के मुगलसराय क्षेत्र में एक ही रात में दो जगह हुई चोरी,एक घर से लाखों के जेवरात और नगदी गायब।
चंदौली : जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के एक घर और एक पॉवरलूम में चोरों ने अपनी हाथ ही सफाई दिखाते हुए माल उड़ा दिया । और पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए सलामी ठोक कर फरार हो गए। इन दोनों घटनाओं के सम्बन्ध में मुगलसराय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर ने कहा कि दोनों चोरी की घटनाओं की जांच की जा रही है, जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा।पहली घटना व्यासपुर स्थित पॉवरलूम से चोर सिल्क की 35 साड़ियां और बैटरी उठा ले गए। वहीं, नाथुपुर में घर में घुसे चोर कमरे के दरवाजे की कुंडी बाहर से बंद कर लाखों रुपये के गहने और नकदी समेट ले गए। नाथूपुर गांव निवासी जैनुद्दीन शनिवार की रात अपने बच्चे गुलाम जिलानी, नातिन रहनुमा और तलब के साथ कमरे में सो रहे थे। उनकी पत्नी नरगिस बानो रिश्तेदारी में गई थी। रात में करीब दो बजे जैनुद्दीन की नींद खुली तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। उन्होंने पड़ोसियों को फोन कर बुलाया और दरवाजा खुलवाया। कमरे से बाहर निकले तो घर के दूसरे कमरों के ताले खुले मिले। वह कमरों में अंदर गए तो आलमारी और बक्सा खुला हुआ था। आलमारी में रखा सोने का लॉकेट, सोने की सिकड़ी, एक जोड़ी झुमका, सोने की नथिया, सोने की दो अंगूठियां, एक जोड़ी पायल, चांदी की झिलमिली समेत अन्य आभूषण और 19 हजार रुपये नकद गायब थे। जैनुद्दीन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। वहीं, चौरहट गांव निवासी तौसिफ अहमद का साहूपुरी में व्यासपुर चौराहे के पास पॉवरलूम का कारखाना है। शनिवार की शाम साड़ी की बुनाई के दौरान पॉवरलूम का ताना टूट गया था। इसके बाद कारखाना मालिक और कर्मचारी ताला बंदकर घर चले गए थे। कारीगर रविवार को सुबह कारखाना खोलने पहुंचे तो गेट का ताला टूटा था। कर्मचारी की सूचना पर कारखाना मालिक तौसिफ अहमद भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ लाख की सिल्क की 35 साड़ी गायब मिली। वहीं ई रिक्शा की बैटरी भी गायब मिली। तौसिफ अहमद ने सुबह जलीलपुर चौकी में शिकायत दर्ज कराई।इस सम्बन्ध में मुगलसराय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर ने कहा कि दोनों घटनाओं की जांच की जा रही है।