Advertisement

हरदोई : आत्महत्या करने निकली थी युवती, महिला आरक्षी ने बचाई जान।

• आत्महत्या करने निकली थी युवती, महिला आरक्षी ने बचाई जान।

हरदोई : मिशन शक्ति व एंटी रोमियो टीम का नेतृत्व कर रही महिला कांस्टेबल अन्नू रानी की नजर जब शहर के शहीद उद्यान में बेंच पर बैठी युवती पर पड़ी तो अनायास ही उसके बारे में जानने की उत्सुकता प्रकट की, युवती को भी कोई अपना सा लगा तो दर्द बयां करते हुए वो रोने लगी। महिला आरक्षी को उसने बताया कि थाना कोतवाली कछौना के रेलवेगंज रामनगर कुकुही की निवासी है। उसकी शादी को 12 साल पहले हुई थी, पति शराब पीकर हर दिन मारता पीटता है, कई बार जानघातक हमले किए पर वह सहती रही, आखिर जुल्म सहने की भी इम्तिहाँ हो गई तो उसने जान देने की ठान ली।

इसी बात को जेहन में रखकर वो घर छोड़कर निकल गई, और हरदोई के शहीद उद्यान में आकर बैठी सोंच रही थी, कि वो जिए तो किसके लिए, शायद मर जाना ही उसके जीवन का लक्ष्य बन रहा था।इसी बीच मिशन शक्ति व एंटी रोमियो अभियान के तहत महिला कांस्टेबल अन्नू रानी वहां पहुँच गईं। प्रतिमा ने अपना दर्द बयां कर दिया। उसने बताया कि मायकेवाले भी उसका साथ नहीं दे रहे, ऐसे में वह करे भी तो क्या…

महिला कांस्टेबल ने पुलिस के साथ ही इंसानियत का परिचय देते हुए पीड़िता को ढाँढस बंधाया, और उसे रिक्शे से महिला थाना पहुँचाया। महिला सिपाही ने पीड़िता की काउंसलिंग की और समझाया कि आत्महत्या करना समस्या का समाधान नहीं होता है। क़ानून ने सभी को जीने का अधिकार दिया है, पुलिस व क़ानून का साथ लेकर वह अपने हक़ की लड़ाई लड़ सकती है। उसकी पूरी पीड़ा को कानूनी रूप से समझने के बाद उसके ससुरालीजनों व मायकेवालों से संपर्क किया गया। पीड़िता की माँ ने महिला थाना पहुंचकर अपनी बेटी को साथ ले गई, जबकि समस्या के समाधान के लिए पीड़िता के पति को कल महिला थाना बुलाया गया है। मिशन शक्ति अभियान का फेस 05 चल रहा है, पुलिस की इस सतर्कता की सराहना की l

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!