सुल्तानपुर : बारात में डीजे पर गाना बजाने को लेकर मारपीट में गयी युवक की जान।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
रिपोर्टर प्रदीप कुमार तिवारी की रिपोर्ट
07/10/2024
रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज
सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग
• बारात में डीजे पर गाना बजाने को लेकर मारपीट में गयी युवक की जान।
सुल्तानपुर : दोस्त की शादी में बारात गए युवक की हुई हत्या। लोटिया ग्राम सभा के राजापट्टी में गई थी बारात। मृतक युवक उत्तम यादव पुत्र तीर्थराज यादव गौतमपुर सरैया का निकला निवासी। बारात व दूल्हे के परिवार पर लगा हत्या का आरोप। दूल्हा व दूल्हे के भाई समेत कई लोगों को पुलिस ले गई थाने,चल रही पूछताछ। डीजे पर गाने को लेकर कहासुनी में जमकर हुई थी मारपीट। कोतवाल अखंड देव मिश्रा बोले, बाराती समेत अन्य लोगों से थाने में चल रही पूछताछ जल्द किया जाएगा हत्या का खुलासा।