सत्यार्थ न्यूज़
चीफ ब्यूरो ललित कुमार यादव
जनपद पडरौना कुशीनगर
पडरौना नगर के छावनी में माँ दुर्गा के मूर्ति ले जा रहे भक्तों पर मुस्लिम समुदाय के द्वारा पथराव
कर दिया जिससे कई लोग चोटिल हुए तथा मूर्ति भी क्षतिग्रस्त हुआ है।
कमला गणेश जी पत्ती जिला मुख्यालय के पीछे वाले गांव की है जो मूर्ति ले जाते समय छावनी में मुस्लिम द्वारा मूर्ति का पत्थर किया गया
सूचना मिलने पर मौके पर पहुँच कर हिन्दू भाइयों के साथ एसपी कुशीनगर को एप्लिकेशन सौपा प्रसाशन ने क्षतिग्रस्त मूर्ति के स्थान पर नई मूर्ति की व्यवस्था करवाया तथा उपद्रवियों में से 12 को थाने ले गयी शेष की तलाश जारी है।
प्रसाशन ने आस्वस्त किया कि एक भी उपद्रवियों को बक्सा नहीं जाएगा।
जय माँ भवानी🚩
रितिक सिंह गौतम
भाजपा नेता,कुशीनगर