Advertisement

मथुरा : माँ वैष्णो की 18वीं विशाल शोभा यात्रा, जागरण व छप्पन भोग की तैयारी पूर्णता की ओर।

रिपोर्ट यज्ञदत्त चतुर्वेदी मथुरा, उत्तर प्रदेश 

• माँ वैष्णो की 18वीं विशाल शोभा यात्रा, जागरण व छप्पन भोग की तैयारी पूर्णता की ओर।

• इस बार मथुरा में सोनी टीवी इंडियन आईडल विजेता मोहित चैपड़ा करेंगे मातारानी का गुणगान।

मथुरा : माँ वैष्णो देवी मित्र मण्डल के तत्वाधान में माँ वैष्णो देवी की 18वीं विशाल शोभायात्रा, भगवती जागरण व छप्पन भोग की तैयारी पूर्णता की ओर है । इसी कार्यक्रम के अन्तर्गत जवाहर विद्यालय इण्टर कालेज के मैदान में बन रही माँ वैष्णो देवी की गुफा की तैयारी भी चरम पर है विगत 11 दिनों से जम्मू, दिल्ली व मथुरा के कारीगर उसे मूर्त रूप देने में जुटे हैं । गुफा में माँ वैष्णो देवी के दर्शन के अलावा वाण गंगा, चरण पादुका, अर्धकुमारी, भैरों बाबा के दर्शन शोभायमान होगें । जम्मू में माँ वैष्णो की गुफा की तर्ज पर बनाई जाने वाली यह गुफा अलौखिक व दिव्य होगी ।

 मण्डल के महासचिव पं0 शशांक पाठक ने बताया कि 9 अक्टूवर को प्रातः 10 बजे विशाल शोभायात्रा स्वामी घाट से प्रारम्भ होकर चैक बाजार, मण्डी रामदास, डीग गेट, रूपम सिनेमा तिराहा होते हुये गोविन्द नगर थाना के निकट जवाहर विद्यालय के मैदान पर पहुँचेगी । जिसमें ग्वालियर, मेरठ, मथुरा के बैण्ड व नफीरी, नासिक के ढोल, सहित विभिन्न कलात्मक झाॅकियों एवं माँ वैष्णो का दिव्य आभा बिखेरता डोला शोभायमान होगा । दोपहर 1 बजे माँ वैष्णो का पंचामृत महाभिषेक, कंन्या लाॅगुरा पूजन होगा । रात्रि 8 बजे जागरण में माँ वैष्णो की ज्योति प्रज्जलित कर माँ वैष्णो को छप्पन भोग अर्पित किये जायेगें । मुख्य भजन गायक सोनी टीवी के इंडियन आइडल का विनर मोहित चोपड़ा होगा इसके अलावा कानपुर की वसुन्धरा गोस्वामी, संदपी मस्ताना, वृन्दावन के प्रमोद उपा/याय, राया के बंटू शर्मा एवं मथुरा के अश्विनी शर्मा जागरण में माँ वैष्णो का गुणगान करेगें । मण्डल के समस्त पदाधिकारीगण व्यवस्थायों में जुटे हैं ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!