सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*=============================*
*1* मोदी बोले- हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे, कांग्रेस का मकसद बांटो और सत्ता में रहो, वे दलित-आदिवासियों को अपने बराबर नहीं समझते
*2* पीएम ने कहा कि कांग्रेस, भारत की सबसे बेईमान और भ्रष्ट पार्टी है। चाहे कोई भी दौर हो, कोई भी राज्य हो, कांग्रेस का चरित्र नहीं बदलता। हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने तो हद ही कर दी है। हिमाचल में कांग्रेस सरकार ने टॉयलेट टैक्स लगाया है। एक ओर मोदी कह रहा है टॉयलेट बनाओ और ये कह रहे हैं कि हम टॉयलेट पर टैक्स लगाएंगे
*3* हरियाणा में 10 साल बाद कांग्रेस की वापसी के संकेत, भाजपा के हाथ से फिसल सकती है सत्ता,हरियाणा के हर Exit Poll में हारी BJP, जम्मू-कश्मीर में भी INDIA अलायंस की बल्ले-बल्ले
*4* हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के पोल ऑफ पोल्स, हरियाणा के 13 एग्जिट पोल में कांग्रेस की वापसी; J&K के 10 पोल में कांग्रेस-NC सरकार
*5* किंगमेकर तो दूर दुष्यंत चौटाला का हो सकता है सूपड़ा साफ, Exit Poll में मिला जीरो
*6* ‘जम्मू कश्मीर- हरियाणा दोनों जगह बनाएंगे सरकार’, BJP बोली- गलत साबित होंगे एग्जिट पोल
*7* पाकिस्तान दौरे पर जयशंकर बोले- रिश्ते सुधारने नहीं जा रहा, सिर्फ SCO के लिए होगी यात्रा, मैं सभ्य आदमी हूं तो अच्छा व्यवहार करूंगा
*8* जम्मू-कश्मीर में BJP के साथ जाने वाली पार्टी गायब हो जाएगी; फारूक अब्दुल्ला ने गठबंधन की अटकलों को किया खारिज
*9* झारखंड BJP ने जारी किया चुनावी घोषणापत्र, 5 लाख नौकरी और महिलाओं को 2100 रु. महीने देने का वादा
*10* IND vs BAN पहला टी-20 आज, ग्वालियर में 14 साल बाद इंटरनेशनल मैच, इंजर्ड शिवम दुबे बाहर;
*11* इंडिगो एयरलाइन का सर्वर 6 घंटे बाद ठीक हुआ, बुकिंग और चेक-इन करने में आ रही थी दिक्कत, देशभर के एयरपोर्ट्स पर पैसेंजर्स परेशान हुए
*12* मानसून के लौटते ही गर्मी ने लोगों को किया परेशान,आमतौर पर अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही मौसम में ठंड का एहसास शुरू हो जाता है। लेकिन मौसम में बदलाव के चलते लोगों को गर्मी और उमस झेलनी पड़ रही है।
*13* PM नेतन्याहू बोले- फ्रांस के राष्ट्रपति को शर्म आनी चाहिए, हम उनके बिना भी जीतेंगे; मैक्रां ने कहा था- इजराइल को हथियार देना बंद करें
*14* मार्क जुकरबर्ग दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी बने, जेफ बेजोस और बर्नार्ड अर्नाल्ट को पीछे छोड़ा, जुकरबर्ग की नेटवर्थ 17.73 लाख करोड़ रुपए हुई
*=============================*