• महराजगंज सहित यूपी के 28 जिलों में 6/7 अक्टूबर को होगी भारी बारिश।
लखनऊ /महाराजगंज : महराजगंज सहित यूपी के 28 जिलों में 6 व 7 अक्तूबर को होगी भारी बारिश। इस दौरान कहीं – कहीं गरज चमक के साथ बिजली भी जहां गिरने की संभावना है, वहीं बारिश के दौरान 40 किमी की रफ्तार से तेज तूफानी हवा के भी चलने की संभावना है। इसके लिए I.M.D. ने मौसम ने पूर्वानुमान के अनुसार येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।
• महराजगंज समेत उत्तर प्रदेश के इन जिलों में होगी तेज बारिश।
1. बलिया
2. आजमगढ़
3. मऊ
4. देवरिया
5. कुशीनगर
6. गोरखपुर
7. महाराजगंज
8. बहराइच
9. बलरामपुर
10. श्रावस्ती
11. गोंडा,
11. चंदौली
12. वाराणसी
13. जौनपुर
14. गाजीपुर
15. संतकबीर नगर
16. सिद्धार्थनगर
17. बस्ती
18. अम्बेडकर नगर
19. अमेठी
20. बाराबंकी
21. सुल्तानपुर
22. अयोध्या
23. लखीमपुर खीरी सहित –
28 जिलों में 6 और 7 अक्टूबर को भारी बारिश होगी। इसके के लिए I.M.D.ने येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कुछ स्थानों पर तेज गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना है। बारिश के दौरान 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से, तूफानी हवाओं के भी चलने का मौसम विभाग का पूर्वनुमान है।