• सांडिला में क्षति ग्रस्त बिजली के पॉल बदलने के लिए सौंपा ज्ञापन।
सांडिला : जन अधिकार सेना के जिला अध्यक्ष रामकिशोर बटेसर ने विद्युत विभाग के एईन प्रवीण मेहरिया को क्षति ग्रस्त बिजली के पॉल को बदलने को लेकर सौंपा ज्ञापन, बटेसर ने बताया की ग्राम सांडिला के जांगिड़, मेघवालो में व दरोगो के घर के पास आम रास्तों पर लगे बिजली के पॉल में दरारें आ चुकी है जो की कभी भी नीचे गिर सकते है जिससे गांव में जन हानि हो सकते है समय रहते पॉल को जल्द से जल्द बदवालने की मांग की , लाइन मैन भागीरथ ने जल्द से जल्द कार्य करने का आश्वासन दिया।
Leave a Reply