Advertisement

वाराणसी : काशी विद्यापीठ में सात कोर्स के लिए काउंसिलिंग, 565 सीटों पर सिर्फ 113 अभ्यर्थियों नें कराया पंजीकरण…

www.satyarath.com

• काशी विद्यापीठ में सात कोर्स के लिए काउंसिलिंग, 565 सीटों पर सिर्फ 113 अभ्यर्थियों नें कराया पंजीकरण…

www.satyarath.com

वाराणसी : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्नातक प्रवेश के लिए सात कोर्स की काउंसिलिंग हुई। 565 सीटों के लिए सिर्फ 113 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। सबसे कम उपस्थिति बीकॉम कोर्स में रही, जहां 58 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किया गया था, लेकिन केवल 16 अभ्यर्थी पहुंचे। वहीं, डिप्लोमा इन कर्मकांड में 14 में से 12 अभ्यर्थियों नें सीट लॉक कराई। कुल 226 सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को कॉल लेटर भेजे गए थे, लेकिन 113 अनुपस्थित रहे। कॉमर्स के क्षेत्र में सबसे अधिक 42 अभ्यर्थी नहीं पहुंचे। विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक प्रो. संजय नें बताया कि काउंसिलिंग में अपेक्षाकृत कम उपस्थिति की वजह से कुछ कोर्स की सीटें खाली रह सकती हैं।

प्रो. संजय नें बताया कि सात से नौ अक्तूबर तक विश्वविद्यालय में नैक (NAAC) टीम का निरीक्षण होना है, जिसके कारण काउंसिलिंग की तिथियों में बदलाव किया गया है। अब बाकी 24 कोर्सों की काउंसिलिंग 14 अक्तूबर से शुरू होगी। शुक्रवार को बी.कॉम., बीसीए, बीए (ऑनर्स) मास कम्युनिकेशन, बीम्यूज, बीएफए, बीएससी कृषि और डिप्लोमा इन कर्मकांड कोर्स के लिए काउंसिलिंग की गई। शनिवार की काउंसिलिंग के बाद ओबीसी, अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के छात्रों की काउंसिलिंग शुरू होगी।सात कोर्स की काउंसिलिंग में उपस्थिति का आंकड़ा इस प्रकार रहा: बीए (ऑनर्स) मास कम्युनिकेशन में 39 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसमें से 27 नें काउंसिलिंग कराई। बीसीए में 26 में से 18, बीएफए में 17 में से 5, बी-म्यूज में 8 में से 2, और बीएससी कृषि में 64 में से 33 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग कराई। काउंसिलिंग विभिन्न संकायों में आयोजित की गई, जैसे बी-म्यूज और डिप्लोमा इन कर्मकांड की काउंसिलिंग सामाजिक विज्ञान संकाय में, बीसीए की विज्ञान संकाय में, और बीएससी एजी की भैरव तालाब कैंपस में हुई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!