सत्यार्थ न्यूज
रिपोर्टर मनोज कुमार माली सुसनेर, सोयत कला
नवरात्रि में नांदना के अतिप्राचीन लाल माता मंदिर में चल रहा विशेष आराधना का दौर
7 अक्टूबर को भजन संध्या व महाष्टमी को होगा कन्याभोज
सुसनेर नगर के समीप ग्राम नादना मैं माता शक्ति की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर से हो गई है। पर्व के दौरान क्षेत्र के देवी मंदिरों में विशेष आराधना का दौर जारी है। समीपस्थ ग्राम नांदना में प्रसिद्ध अतिप्राचीन लाल माता मंदिर में भी विशेष आराधना की जा रही है। पंडित गोपाल बैरागी ने बताया कि नवरात्रि के दौरान मन्दिर में घट स्थापना की गई। माता के आकर्षक श्रृंगार के साथ प्रतिदिन महाआरती व अन्य धार्मिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।
महाष्टमी को कन्या पूजन होगा। समापन पर महानवमीं के दिन हवन कर गांव में खप्पर और ज्वारे के साथ भ्रमण कर विसर्जन किया जाएगा। महिलाओं द्वारा मन्दिर परिसर में भजन कीर्तन कर माँ की आराधना की जा रही है। बता दे कि लाल माता मंदिर क्षेत्रवासियों सहित दूरदराज के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। यहाँ विराजित माता अपने भक्तों की प्रार्थना को सुनती है। यहॉ मंदिर जीर्णोद्धार कार्य भी जनसहयोग से किया जा रहा है। मंदिर पुजारी बालू भगत के अनुसार मंदिर में दो देवियां लाल माता और चण्डी माता विपरीत स्वरूप में विराजमान है। एक ब्रह्माणी रूप में तो दुसरी रौद्र रूप धारण किए हुए है। इसके अतिरिक्त भोलेनाथ व भेरू महाराज विराजमान है। नवरात्रि के दौरान 7 अक्टूबर को मन्दिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें माता रानी के भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी