चंदौली : जिला के मुगलसराय पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 19 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
रिपोर्टर शोएब की रिपोर्ट , चन्दौली उत्तर प्रदेश
• जिला के मुगलसराय पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 19 किलोग्राम अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।
चंदौली : जिले की थाना मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान 19 किलोग्राम अवैध गांजा बरामदगी के साथ 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों गिरफ्तार अभियुक्त लक्खीसराय और जौनपुर के रहने वाले हैं । अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहा है अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय विजय बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन के दौरान मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा 19 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद करते हुए नीरज कुमार पुत्र स्व0 आनन्दी नि0 ग्राम गेरुआपुरसंडा थाना हलसी जनपद लक्खीसराय बिहार उम्र 19 वर्ष तथा रोहित माली पुत्र कमला माली ग्रा0 भैसा थाना चंदवक जनपद जौनपुर उम्र करीब 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मुगलसराय पर मुकदमा अपराध संख्या 413/2024 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
पुछताछ विवरण गिरफ्तार अभियुक्त से पुछताछ के दौरान उनकी पहचान 1. नीरज कुमार पुत्र स्व० आनन्दी नि० ग्राम गेरुआपुरसंडा थाना हलसी जनपद लक्खीसराय बिहार उम्र 19 वर्ष तथा 2. नाम रोहित माली पुत्र कमला माली निवासी ग्राम भैसा थाना चंदवक जनपद जौनपुर उम्र करीब 25 वर्ष कि रुप में हुई। पुलिस टीम द्वारा भागने का कारण पुछने पर बताया कि हम लोग नाजायज गांजा लेकर वाराणसी जा रहे थे। आगे जाकर आटो से वाराणसी जाते मगर आप लोगो के देखकर डरकर भाग रहे थे। पकड़े गये दोनो व्यक्तियो से बरामद गांजा के सम्बन्ध मे कड़ाई से पुछने पर बता रहे है कि हम लोग गांजे को बनारस मे भांग की दुकानो पर बेच देते है व मिलने वाले रुपयो को आपस मे बराबर बांट लेते है।इस दौरान गिरफ्तारी वह बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह, उप निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल अभिषेक सिंह, हेड कांस्टेबल अरविंद यादव, कांस्टेबल राकेश यादव तथा कांस्टेबल विशाल शर्मा सम्मिलित रहे।