सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.नवरात्रि के पावन पर्व दधिमती माता मंदिर में हो रहा है कन्या भंडारा।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-नवरात्र के पावन पर्व पर कालूबास स्थित दधिमती माताजी मंदिर में प्रतिदिनि कन्या भंडारे का आयोजन हो रहा है। योगेश आसोपा ने बताया कि विभिन्न दानदाताओं के सहयोग से भंडारे में करीब 300 से अधिक कन्याएं भाग प्रसाद ग्रहण कर रही है। ऐसे लोग जो अपने घर आयोजन करने में समर्थ नहीं है वे सभी यहां अपना अंशदान देकर भंडारे में कन्या भोज का पुण्य कमा रहें है। आसोपा ने बताया कि प्रतिवर्ष मंदिर समिति की देख रेख में ये आयोजन किया जा रहा है।
2.विजयादशमी के दिन होगा वीर बिग्गाजी की विशाल प्रतिमा का अनावरण।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-क्षेत्र के गांव रिड़ी में वीर बिग्गाजी शीश देवली रिड़ी में अष्टधातु से बनी 21 किवटल वजनी 51 लाख की लागत से बनी मूर्ति पहुँची सभी ग्रामीणों के सहयोग से बनी मूर्ति का अनावरण आगामी दशहरे के दिन 12 अक्टूबर को वीर बिग्गाजी की विशाल प्रतिमा का अनावरण सरपंच गुड्डीदेवी द्वारा किया जाएगा। लोकदेवता के धाम पर दशहरे को हवन व महाप्रसाद का आयोजन के साथ दोपहर सवा बारह बजे घोड़ी का अनावरण होगा। 14 अक्टूबर को जागरण का आयोजन होगा जिसमें गजेन्द्र अजमेरा एडं पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। विकास अधिकारी सीताराम जाखड़ ने बताया कि 15 अक्टूबर को वीर बिग्गाजी का मेला भरेगा जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। मंदिर की नवयुवक मेला कमेटी द्वारा 13 दिवसीय भव्य आयोजन गुरूवार को संगीतमय रामकथा व नानीबाई का मायरा के साथ प्रारंभ हो गया है। यहां रामकथा का वाचन शास्त्री कैलाशचंद तावणियां कर रहें है तथा नानी बाई के मायरे का वाचन किशोर शास्त्री कर रहें है।
3. 17 अक्टूबर शरद पूर्णिमा को पूनरासर में भरेगा मेला
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-श्रीडूंगरगढ क्षेत्र के गांव पूनरासर में 17 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा का मेला भरेगा। पुजारी ट्रस्ट ने मेले की तैयारियां प्रारंभ कर दी है। मंदिर में भव्य सजावट की जाएगी व बाबा की महाआरती का आयोजन होगा। श्री पूनरासर हनुमानजी ट्रस्ट के ट्रस्टी बजरंग लाल शर्मा ने बताया कि मेले की पूर्व संध्या पर 16 अक्टूबर को सावित्री भवन के पास बाबा के भव्य जागरण का आयोजन होगा। जागरण में गायक कलाकार कौशल्या रामावत एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। सावित्री भवन में बाबा का भंडारे का आयोजन भी होगा। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में इस मेले की मान्यता अधिक है तथा बड़ी संख्या में श्रद्धाल शरद पूर्णिमा के मेले में पहुँचते है।
4.6 अक्टूबर रविवार को होगा ऐतिहासिक घूमर गरबा का आयोजन।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ-श्रीडूंगरगढ़ में रविवार 6 अक्टूबर को घूमर गरबा का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें विजेताओं को आकर्षक उपहार भी दिए जाएंगे। कपिल धनवानी ने बताया कि कार्यक्रम के प्रायोजक समाजसेवी बृजलाल तावणियां व भाजपा नेता विनोद गिरी गुसाईं रहेंगे। आगामी 6 अक्टूबर को सिंधी कॉलोनी स्थित शहीद हेमू कलाणी पार्क में शाम 7 बजे से घूमर गरबा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजित होने वाले इस राजस्थान घूमर गरबा के मौके पर बेस्ट कपल, बेस्ट गरबा ड्रेस, बेस्ट डांस, बेस्ट किड्स आदि के लिए इनामों की बौछार होगी। अगर आप भी श्रीडूंगरगढ़ में होने वाले ऐतिहासिक राजस्थान घूमर गरबा 2024 में अपने परिवार या कपल के साथ विशाल DJ की धुन पर गरबा, परिवार के साथ मनोरंजन, स्नेक्स व कोल्डड्रिंक आदि का लुप्त उठाना चाहते है तो इन्तजार किसका आप भी ले सकते है पास के माध्यम से एंट्री ले सकते है। जिसमें कपल पास मात्र 100 रूपए और फैमिली पास मात्र 200 रूपए में मिल रहा है। आप को बता दे की पास सीमित मात्रा के हैं तो राजस्थान घूमर गरबा 2024 के पास लेने के लिए आप रूपेश गारमेंट, अल्पाइन फिटनेस क्लब, जैन स्टोर, भगवान दास नोरतदास सिंधी कॉलोनी, सुरेश कुमार एंड ब्रदर्स से सम्पर्क कर सकते हैं। इस कार्यक्रम के सह प्रायोजक लक्ष्मी उद्योग, रूपेश गारमेंट, A TO Z mobile, जैन स्टोर आदि रहेंगे। जिनके सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है।
नोट:- पास लेना अनिवार्य हैं। बिना पास के प्रवेश वर्जित रहेगा इसी के साथ केवल पुरुष की एंट्री नहीं है परिवार या कपल साथ होने पर ही आप इस कार्यक्रम में हिस्सा ले सकेंगे।