सुनील माहेश्वरी/रिंगनोद/
नगर में नवरात्रि उत्सव भक्ति भाव एवं आराधना के साथ मनाया जाएगा।
यहां क्षत्रिय सीरवी समाज मंदिर में विराजित मां योगमाया माता, कचहरी चौक में स्थित अति प्राचीन नागेश्वरी माता, कुक्षी रोड पर स्थित मां भवानी माता, एवं सदर सदर बाजार स्थित शिव शक्ति अंबिका मंदिर, योगमाया गेट, सिंघम ग्रुप चारभुजा चोक सहित अन्य पांडाल में आकर्षित विद्युत् रौशनी एवं झालर पन्नी द्वारा सजाया गया है ! 3 अक्टूबर को शाम 7:00 बजे सभी मंदिरों से बैंड बाजो से चल समारोह निकालकर घट स्थापना की जावेगी। जवारे बोए जाएंगे, विशेष आयोजन नगर के शिव शक्ति अंबिका पंडाल में आयोजित होगा। प्रतिदिन 51 परिवारों द्वारा मां दुर्गा की संगीतमय आरती के साथ कई धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग आयोजन किया जायेगा
! कार्यक्रम श्रृंखला के तहत 3 अक्टूबर को घट स्थापना एवं दुर्गा सप्तशती के पाठ का पठान, 4 अक्टूबर को ज्योति विद्यापीठ एवं यशविनी पब्लिक स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति, 5 अक्टूबर को विस्डम एकैडमी द्वारा नाटक मंचन, 6 अक्टूबर को लक्ष्य सेंट्रल स्कूल द्वारा विभिन्न कलाओं में गरबा नृत्य, एवं 7 अक्टूबर को रिंगनोद की सुंदरकांड मंडली द्वारा मां अंबे के गीत पर आधारित संगीतमय प्रस्तुति 10 अक्टूबर को शस्त्र पूजन एवं काकड़ा आरती 11 अक्टूबर को नव चंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति 56 भोग एवं माता का स्वांग रचा जाएगा। रात्रि 8:00 बजे वही प्रतिदिन सभी दर्शनार्थियों के लिए चाय एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था भी मंडल द्वारा की गई है।