श्योपुर : प्रेमसर-मूंडला सड़क का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने की मांग को लेकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन।
😊 Please Share This News 😊
Rajat Bisht
Spread the love
सत्यार्थ न्यूज़
कपिल मीणा की रिपोर्ट श्योपुर
दिनांक – 03.10.24
• प्रेमसर-मूंडला सड़क का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने की मांग को लेकर कलेक्टर को दिया ज्ञापन।
_________________________________
श्योपुर – प्रेमसर से मूंडला तक बनाई जा रही 29 किलोमीटर सड़क का निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए भारतीय किसान यूनियन(चढूनी) के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम मीणा मूंडला ने गुरुवार को कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ को ज्ञापन दिया । राधेश्याम मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 29 किलोमीटर लंबी प्रेमसर – मूंडला सड़क का निर्माण कार्य बीते 2 साल से चल रहा है परंतु अभी तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है और लंबे समय से काम भी बंद पड़ा हुआ है । जिसके कारण उबड़-खाबड़ सड़क ग्रामीणों के आवागमन में परेशानी का कारण बनती जा रही है । इस सड़क के अंतर्गत प्रेमसर, ननावद, बिजरपुर, दुबड़ी, उथनवाड़, कोथ,बाड़ीखेड़ा, हिरनीखेड़ा, ठिकरिया, लुहाड़, गलमान्या, मूंडला आदि गांव आते हैं ।