सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*=============================*
*1* झारखंड: ‘हिंदू-आदिवासी आबादी घटी, खतरनाक खेल खेल रहा झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन’, हजारीबाग में बोले PM मोदी
*2* भाजपा के परिवर्तन यात्रा के समापन के मौके पर उन्होंने कहा, झारखंड में बेटी, माटी, रोटी की सुरक्षा और भ्रष्टाचार से निपटने के लिए परिवर्तन का समय आ गया है। झामुमो के नेतृत्व वाला गठबंधन खतरनाक खेल खेल रहा है, जो घुसपैठियों को संरक्षण देते हुए लोगों की पहचान, संस्कृति और परंपराओं को खतरे में डाल रहा है। पीएम मोदी
*3* पीएम मोदी ने असम को दिया चार बायो-गैस इकाइयों का तोहफा, कहा- किसानों को मिलेगी मदद
*4* अश्विनी वैष्णव बोले: बंगाल में 60 हजार करोड़ की 61 रेल परियोजनाएं अटकीं, ममता सरकार राजनीति से ऊपर नहीं उठ रही
*5* आज अच्छा काम करके भी वोट नहीं मिल सकता’; राजनीति में हो रहे बदलावों पर किरेन रिजिजू चिंतित
*6* चेन्नई के आसमान में गरजेंगे राफेल और सुखोई, वायुसेना के भव्य एयर शो में दिखेगा रोमांचक नजारा
*7* अजीत पवार समर्थित विधायक के बिगड़े बोल, लड़कियों को लेकर की विवादित टिप्पणी; कांग्रेस MLA ने साधा निशाना
*8* उन्होंने आगे कहा, जो लड़कियां दूसरे नंबर पर हैं, यानी जो कुछ कम सुंदर हैं, वे किराने की दुकान या पान की दुकान चलाने वाले व्यक्ति को पसंद करती हैं। उन्होंने कहा, तीसरे नंबर की लड़की किसान के बेटे से शादी करना पसंद करेगी। उन्होंने आगे कहा कि केवल सबसे निचले स्तर की लड़कियां ही किसान परिवार के लड़के से शादी करती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी शादी से पैदा हुए बच्चे भी सुंदर नहीं होते
*9* दिल्ली समेत आठ राज्यों से मानसून की विदाई, इस बार एक सप्ताह की देरी से वापस लौटा दक्षिण-पश्चिम मानसून
*10* मिसाल: गुजरात में 27 सदस्यों वाले परिवार ने रचा इतिहास, चार दशकों में 630 लीटर किया रक्तदान
*11* ईरान के परमाणु स्थलों पर इजराइली हमले का समर्थन नहीं करेगा अमेरिका, बाइडन की दो टूक
*12* KRN IPO: 200 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब होकर तहलका मचाने वाले आईपीओ की लिस्टिंग आज, दोगुने मुनाफे की उम्मीद
*=============================*