कानपुर देहात : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर किया वृक्षारोपण – विमल गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी कानपुर देहात
कानपुर देहात : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर किया वृक्षारोपण - विमल गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी कानपुर देहात
• राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर किया वृक्षारोपण – विमल गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी कानपुर देहात
कानपुर देहात : भोगनीपुर पुखरायां कस्बा स्थित रामस्वरूप ग्राम उद्योग परास्नातक महाविद्यालय पुखरायां कानपुर देहात में आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वी जयंती पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के मंत्री प्रबंधक श्रीयुत श्रीप्रकाश द्विवेदी , प्राचार्य प्रो आरपी चतुर्वेदी ने ध्वज फहराया एवं गांधी जी तथा शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा सेवा पखवाड़ा के तहत आत्मनिर्भर भारत विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ पर्वत सिंह ने आत्मनिर्भर भारत अभियान पर चर्चा करते हुए कहा कि कोविड 19 से वैश्विक स्तर पर मांग एवम आपूर्ति श्रृंखला गड़बड़ा गई थी जिसको पटरी पर लाने के लिए श्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री भारत सरकार द्वारा 12 मई 2020 को 20 लाख करोड रुपए के आर्थिक पैकेज की घोषणा की जिसमें प्रधानमंत्री जी के द्वारा अर्थकेंद्रित वैश्वीकरण के सापेक्ष मानव केंद्रित वैश्वीकरण पर बल दिया गया इसके लिए उन्होंने उत्पादन संसाधन जिसमे भूमि ,श्रम ,पूंजी ,उद्यमशीलता जो उत्पादन के माध्यम थे उसमें प्रधानमंत्री जी द्वारा भूमि, श्रम ,तरलता ,कानूनी सुधार की बात की। तथा अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिन पहलुओं पर चर्चा की उसमें प्रमुख रूप से इकोनॉमी, इंफ्रास्ट्रक्चर, सिस्टम ,डेमोग्राफी एवम डिमांड पर फोकस किया जिसके लिए लाभार्थी के खाते में पैसा हस्तांतरण(डीबीटी) और इसके लिए अमूल अस्त्र के रूप में जनधन खाता, आधार ,मोबाइल(जे ए एम) के प्रयोग पर बल दिया। मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ हरीश कुमार सिंह ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में गांधीजी के योगदान पर चर्चा करते हुए चंपारण आंदोलन, अहमदाबाद मिल हड़ताल, खेड़ा सत्याग्रह, रौलेट सत्याग्रह (काला कानून) जलियांवाला बाग नरसंहार और जांच समिति पर विस्तार से चर्चा की तथा कहा कि सत्याग्रह कायरो का हथियार नहीं यह वीरों की शक्ति है। गांधीजी ने अहिंसा व सत्य के रूप में दुनिया को वह अस्त्र दिए जिसके बल पर विजय के शिखर पर पहुंच सकते हैं।दुनिया जब पूंजीवाद व साम्यवाद पर फोकस कर रही थी तब गांधी जी ट्रस्टी की बात करते हैं और ट्रस्टी की बात इसलिए करते हैं जिससे प्राप्त धन का राष्ट्र निर्माण में उपयोग किया जा सके फलस्वरूप सामाजिक कल्याण हो सके। गांधी जी सत्य को ही ईश्वर और ईश्वर को ही सत्य मानते थे। गांधी जी चाहते थे की विचार एवम आचरण में एकता होनी चाहिए। साधन एवं साध्य की पवित्रता पर गांधी जी बल देते हैं।
प्राचार्य प्रोफेसर आरपी चतुर्वेदी जी ने संगोष्ठी को उद्बोधित करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत की पवित्र संकल्पना की नीव गांधी जी ने पहले ही डाल दी थी क्योंकि जहां गांधी जी ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ सविनय अवज्ञा आंदोलन ,असहयोग आंदोलन, सत्याग्रह की बात की वही स्वदेशी को बल देते हुए गांधी जी ने चरखा चलाया तथा दूसरों को भी प्रेरित किया जिससे स्व निर्मित वस्त्र देश के लोगों के सिर्फ प्रयोग के लिए आए बल्कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो गांधी जी का नारा था स्वदेशी अपनाओ विदेशी भगाओ इन्हीं विचारों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने आत्मसात करते हुए आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना की जिसमें प्रधानमंत्री जी का मानना है कि युवाओं के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को विकसित कर हुनर बंद बनाना जिससे वह आगे बढ़कर राष्ट्र के उत्पादन में भागीदार बन सके और जब भारत के प्रत्येक हिस्से में किसी विशेष वस्तु का उत्पादन होगा तो निश्चित रूप से आपूर्ति श्रृंखला सामान्य होगी गांधी जी का जीवन सादा किंतु विचार उच्च कोटि के थे। इस अवसर पर डॉ हेमेंद्र सिंह ,डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ निधि अग्रवाल ,डॉ अंशुमन उपाध्याय, डॉ इदरीश खान ,डॉ शिवनारायण यादव, सुनील कुमार ,अशोक कुमार, ज्ञान सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद कानपुर देहात द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया जिसके तहत तहसीलदार भोगनीपुर श्री सुनील कुमार एवं महाविद्यालय के शिक्षक विद्यार्थियों एवं राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के सदस्यों द्वारा आम, अशोक, जामुन,आंवला, बेलपत्र के पौधे रोपित किए गए। तथा संरक्षण की बात की गई। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला संरक्षक पीयूष दीक्षित, जिला प्रभारी जगमोहन प्रजापति , अनूप गौड़ जिलाध्यक्ष, संजय तिवारी, अर्पित जिला उपाध्यक्ष, शिवशंकर, सचिन शुक्ला जिला महासचिव, राकेश कुमार, राज कुमार, धर्मेंद्र कुमार जिला सचिव, सुनील कुमार जिला संरक्षक महामंत्री, विमल गुप्ता जिला मीडिया प्रभारी कानपुर देहात कार्यक्रम में उपस्थित रहे।