शहडोल गोहपारू पुलिस के द्वारा मोबाइल टावर में चोरी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
शहडोल से राजेश कुमार यादव की रिपोर्ट
पुलिस अधीक्षक शहडोल श्री कुमार प्रतीक द्वारा चोरी के प्रकरण की समीक्षा की गई थी एवं चोरी से संबंधित प्रकरणों के शीघ्र निकल हेतु निर्देश दिए गए थे जिसके तारतम में गोहपारू पुलिस द्वारा चोरी के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया गया है
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 1.10.2024 को फरियादी द्वारा थाना उपस्थित आकर ग्राम खनौधी एवं सारना में लगे जिओ कंपनी के मोबाइल टावर में लगे जीएसओ उपकरण चोरी करने की रिपोर्ट लेख कराया गया रिपोर्ट पर चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही विवरण
दौरान विवेचना आरोपियों संजय शुक्ला पिता साधुराम शुक्ला उम्र 35 वर्ष निवासी जय सिंह नगर एवं प्रिंस जायसवाल पिता राजू जायसवाल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम चुहारी को दिनांक 2.10.2024 को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियों के कब्जे से चोरी गया माल तीन नाग जीसीओ एक नाग डीजी कंट्रोलर एवं सोलर पैनल में लगने वाली केबल बरामद किया गया है एवं घटना में प्रयोग मोटरसाइकिल वह दो नाग मोबाइल फोन जप्त कर आरोपियों को जे आर माननीय न्यायालय शहडोल में पेश किया गया है
सराहनी भूमिका
उक्त कार्रवाई अप पुलिस अधीक्षक श्री राघवेंद्र द्विवेदी एवं थाना प्रभारी निरीक्षक विनय सिंह के निर्देश में सहायक उप निरीक्षक विद्यासागर प्रताप सिंह प्रधान रक्षक राकेश शुक्ला एवं आरक्षक राजकुमार सिंह की अहम भूमिका रही