जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
ब्राहमण दल करेगा माँ पीतांबरा का अखंड बीज मंत्र यज्ञ अनुष्ठान, विराजेंगी माँ प्रत्यांगिरा।*
गंजबासौदा शारदीय नवरात्रि की पावन बेला में ब्राह्मण दल नव दिवसीय नवरात्रि में राष्ट्र कल्याण, समस्त सनातन समाज के विकास हेतु तथा सनातन समाज की एकता अखंडता को बनाए रखने के लिए ब्राह्मण दल की अधिष्ठात्री देवी मां पीतांबरा देवी के बीज मंत्र से नव दिवसीय यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन कर रहा है जो 9 दिन तक अखंड जाप के रूप में 24 घंटे चलेगा, अनुष्ठान में प्रत्येक दिन सर्व प्रथम हरिद्रा गणेश पूजन,वटुक भैरव पूजन , महा मृत्युंजय मंत्र जाप, त्रिकाल संध्या, रात्रि 08 बजे आरती तथा रात्रि 10 बजे माँ का उत्तम देवी सूक्त से अभिषेक होगा जिसमे ब्राहमण समाज के परिवारजन सम्मिलित होंगे,इस नव दिवसीय नवरात्रि यज्ञ अनुष्ठान में सबा करोड़ आहुति लक्ष्य रखा गया है,
पंडाल मे मां प्रत्यंगिरा की भव्य प्रतिमा विराजित की जा रही है जो जिले में प्रथम बार किसी पंडाल में विराजित हो रही है।दल के सदस्यों द्वारा बताया गया कि मां बगला प्रत्यंगिरा शक्तिशाली देवी है और शत्रुओं का दमन कर सनातन की रक्षा हेतु ब्राह्मण दल द्वारा आवाहित की जा रही है। उक्त यज्ञ देवनगरी, बहलोट मंदिर प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है जिसमें प्रांत के समस्त ब्राह्मण बंधुओ तथा सनातनी बंधुओ को आमंत्रित किया गया है। यज्ञ का मार्ग निर्देशन मां पीतांबरा के साधक परम आदरणीय पंडित श्री प्रदीप नगाइच (बीना) द्वारा किया जा रहा है, यज्ञ को ब्राहमण दल के वरिष्ठ सदस्यों सर्व परम आदरणीय पंडित श्री श्याम लाल नायक जी,श्री हरिओम शास्त्री जी (शीतला माता मंदिर) पंडित लक्ष्मी नारायण शर्मा (ललोई) पंडित राहुल शर्मा (गमाकर मंदिर) पंडित यश दुबे द्वारा संचालित किया जावेगा इन नव दिवसीय शरदीय नवरात्र में प्रत्येक दिन नवाचार होगा, विजयदशमी के दिन सामूहिक शस्त्र पूजन तथा एकादशी के दिन में माँ का विसर्जन कार्यक्रम भव्य चल समारोह के साथ आयोजित किया जावेगा दल के सदस्यों द्वारा समस्त सनातनी भाई बहनों से आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई है ।