• अत्यंत दुखदपूज्य महंत नृत्यगोपाल दास जी का देहावसान।
अयोध्या : प्रभु चरणों में लीन पूज्य महंत नृत्यगोपाल दास जी श्रीराम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख, अयोध्या धाम में राम मंदिर निर्माण के लिए गठित संस्थान श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के प्रमुख, श्री कृष्ण जन्म स्थान सेवा संस्थान के प्रमुख पदों को सुशोभित करते थे।आपका जन्म 11जून 1938 में मथुरा के काहोला गांव ( उत्तर प्रदेश ) में हुआ था।
महंत राम मनोहर दास जी आपके आध्यात्मिक गुरु एवं शिक्षक थे, आप उनके उत्तराधिकारी थे।अयोध्या के सबसे बड़े मंदिर मणि रामदास छावनी के प्रमुख पद पर रहते हुए आपका जीवन धर्म रक्षा एवं श्री राम सेवा में समर्पित रहा, आप श्री मणि राम छावनी के छठे महंत थे।आप का जीवन एक बैरागी संत के रूप में रामानंदी सम्प्रदाय के लिए अर्पित रहा।