Advertisement

चंदौली : जिला की पुलिस ने सात मैजिक से 8 गोवंश के साथ 7 पशु तस्करों को किया गिरफ्तार।

www.satyarath.com

रिपोर्टर शोएब की रिपोर्ट चन्दौली, उत्तर प्रदेश 

• जिला की पुलिस ने सात मैजिक से 8 गोवंश के साथ 7 पशु तस्करों को किया गिरफ्तार।

www.satyarath.com

चंदौली : जिले के अलीनगर थाना अंतर्गत सिधीताली ओवरब्रिज के समीप से पुलिस ने आधा दर्जन पशु तस्कर को गिरफ्तार किया, इस दौरान पशु तस्कर के सातों मैजिक वाहन से एक बछिया के साथ 7 गोवंश बरामद किया। जबकि पशु तस्कर चंदौली रोड होते हुए बिहार के रास्ते जा रहे थे, मुखबिर की सूचना पर पुलिस दबोचा है। पशु तस्करी पर लगाम लगाने के लिए एसपी आदित्य लांग्हे की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा को 29 सितंबर को पशु तस्कर की मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर पुलिस ने सीधीताली ओवर ब्रिज के समीप चेकिंग कर ही रही थी कि सामने से एक दो नहीं बल्कि 7 मैजिक वाहन रुकी। जब पुलिस ने सातों वाहनों की चेकिंग की तो सभी वाहनों के पीछे एक-एक गोवंश बंधा हुआ था। पुलिस की पूछताछ में सभी पशु तस्कर ने बताया कि कुछ लोग इन जानवरो को कछुआ के पास एक जगह एकत्रित किए थे, जहां से हम लोग अपने-अपने मैजिक वाहन में इन गायों को लाद कर चंदौली रोड बिहार होते हुए पश्चिम बंगाल ले जा रहे हैं। इतना सुनते ही पुलिस ने पशु तस्कर सहित मैजिक को थाने ले आई और आवश्यक विधि कार्रवाई में जुट गई।इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि आधा दर्जन तस्कर जिसका नाम विजय यादव पुत्र दयाल यादव निवासी छमिया मुगलसराय व रवि जायसवाल पुत्र विनोद जायसवाल निवासी कोरोत लोहता वाराणसी व अखिलेश यादव पुत्र सियाराम यादव निवासी महुर कला बलुआ व पीयूष गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता निवासी डोमनपुर कछुआ मिर्जापुर व राजा केसरी पुत्र रामलाल केसरी निवासी मुकुन्दपुर कछवा मिर्जापुर व भरत सिंह पुत्र नंदलाल सिंह निवासी विशुपुर बलुआ व रंजीत कुमार पुत्र राम भवन राम निवासी सिसुआपार सादात गाजीपुर है। इनमें से कुछ पशु तस्करों पर आपराधिक इतिहास भी है। इनके पास से सात मैजिक व सात गोवंश एक बछिया बरामद हुआ है।गिरफ्तार करने वाली टीम निरीक्षक अपराध रमेश यादव, हेड कॉन्स्टेबल विनय कुमार, कांस्टेबल राहुल खरवार, रंजीत यादव,राम मूरत चौहान, दीपक, शैलेंद्र रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!