सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.खेत में कृषि कार्य के दौरान कीटनाशक की चपेट में आने से दो अलग-अलग मामलो में दो युवको की मौत
जिले के नापासर थाना क्षेत्र में विषाक्त पदार्थ की चपेट में आने से एक युवक की मौत का मामला सामने आया है घटना नापासर थाना क्षेत्र के तेजरासर गांव रोही की है जहां पर भंवरलाल पुत्र हरखाराम मेघवाल ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके 27 वर्षीय बेटे जगदीश की खेत में स्प्रे करने के दौरान कीटनाशक की चपेट में आने से वह बेहोश हो गया। परिजनों द्वारा तुरंत उसे बीकानेर के पीबीएम अस्पताल लेकर आया गया जहां डॉक्टरों ने उसे अमृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा मार्ग रिपोर्ट दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। वही दूसरा मामला हनुमानगढ़ जिले से सामने आया है जहा कीटनाशक दवा के असर से तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाए गए युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। युवक को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में मर्ग दर्ज हुई है। टाउन पुलिस मर्ग दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस के अनुसार श्रवण कुमार पुत्र दामोदर साहनी ने बताया कि उसके चाचा के लड़के सकलदीप (35) ने भूलवश कीटनाशक दवा की बोतल में पानी भरकर पी लिया। दवा के असर से तबीयत बिगड़ने के कारण सकलदीप को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालत नाजुक होने पर उसे बीकानेर रेफर कर दिया। बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान सकलदीप की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक युवक का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। जांच एएसआई रतनलाल कर रहे हैं।
2.मानसिक रुप से परेशान युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
बीकानेर। मानसिक रूप से परेशान युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या यह घटना बीकानेर के करमीसर की है। जहां 29 सितम्बर की दोपहर में मानसिक रूप से बीमार 30 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस सम्बंध में मृतक के बड़े लक्ष्मण कच्छावा ने मर्ग दर्ज करवाई। याचक ने बताया कि, छोटा भाई पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था। आज दोपहर हम दोनो बाड़ी थे। काम करते समय आसुराम कही गायब हो गया है। कुछ देर बाद देखा तो जाल के पास फंदे से छोटा भाई लटका मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
3.सियार ने इन इलाकों में मचाया आंतक, फिर इतने जनों को घायल, पीबीएम रैफर
बीकानेर पूगल क्षेत्र के विभिन्न चकों में शनिवार और रविवार रात को सियार के हमले से बच्चों सहित 6 जने घायल हो गए। उप जिला अस्पताल से सीनियर नर्सिंग ऑफिसर यशवंत सिंह बेनीवाल ने बताया कि शनिवार रात और रविवार को डेढ़ वर्षीय मांगीलाल पुत्र चेतन राम, एक वर्षीय चेतना, 3 वर्षीय प्रतिज्ञा, 29 वर्षीय दिलीप निवासी सीयासर, 70 वर्षीय छमी देवी और 18 वर्षीय पूनम 6 चक एमएम को अज्ञात जंगली जानवर के हमले से घायल हो गए। इन घायलों को पूगल अस्पताल लेकर आए। उनके मुंह और हाथ पर किसी सियार के हमले के निशान थे। 3 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। तीन लोगों को बीकानेर पीबीएम हॉस्पिटल रैफर किया गया। पूगल के चक 6 एमएम में रविवार सुबह 4 बजे ढाणी में सो रहे परिवार पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। इस दौरान ढाणी के बाहर सो रहे डेढ़ वर्षीय मांगीलाल के मुंह पर पंजा से वार करके घायल किया। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर पिता चेतन राम जाग गया। तब तक पास में रजाई ओढक़र सो रही चेतन राम की लडक़ी पर हमला किया। इस दौरान चेतन राम ने जानवर के सिर में डंडे से वार किया जिससे सियार बेहोश होकर नीचे गिर गया। उसे फिर लाठियां से पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। चेतन राम का डेढ़ वर्षीय पुत्र मांगीलाल पीबीएम के शिशु अस्पताल में उपचारिन है।
4.हैड कांस्टेबल को कुचलकर भागने वाले वाहन
चालक को पुलिस ने किया राउंडअप
नापासर थाने के हैड कांस्टेबल राजेश की बीकानेर के व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई। पैदल चल रहे राजेश को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। देर रात इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। पुलिस ने घटना में शामिल वाहन को ट्रेस कर आरोपी चालक संदीप जाट को राउंडअप कर लिया है। हैड कांस्टेबल राजेश की पार्थिव देह पर एसपी
कावेन्द्र सिंह सागर,प्यारेलाल, दीपक शर्मा, आईपीएस रमेश और विशाल जांगिड़ ने पुष्पचक्र अर्पित किए। पुलिस सम्मान के साथ शव को उनके पैतृक गांव बुहाना भेजा गया। मामले की जांच व्यास कॉलोनी थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार द्वारा की जा रही है।
5.मेडिकल स्टोर का लाईसेंस निलंबित
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर मेउसर स्थित औषधि नियंत्रक देवेंद्र कुमार केदावत ने बताया कि जांच के सिद्ध मेडिकल एंड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 9 से 18 अक्टूबर 10 दिनों के लिए निलंबित किया गया हैं।
6.तीन सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, टक्कर मारने वाले वाहन चालकों के खिलाफ केस दर्ज
1.एमसी और कैंपर की टक्कर में युवक की मौत
एमसी और कैंपर की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक घायल हुआ है। यह हादसा पांचू थाना क्षेत्र के बस स्टैंड कुदसू में 29 सितंबर की शाम को करीब सात बजे के आसपास हुआ। जहां सुखराम व विजेन्द्र एमसी लेकर नोखा जा रहे थे। इसी दौरान बोलेरो कैंपर चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए। आसपास के लोगों के सहयोग से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान विजेन्द्र की मौत हो गई। इस संबंध में कुदसू निवासी मनीष करीरी पुत्र हेतराम विश्नोई ने बोलेरो कैंपर आरजे 07- जीडी-2996 के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
2.सड़क हादसे में घायल व्यक्ति ने ईलाज के दौरान तोड़ा दम
बीकानेर। अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल व्यक्ति की ईलाज
के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में बीच का बास हुसंगसर
निवासी मांगीलाल ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ बीछवाल पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। हादसा 25 सितंबर की रात को साढ़े नौ बजे के आसपास सांखला होटल के पास हुआ। मांगीलाल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता भीखाराम बीकानेर से मोटरसाईकिल से 25 सितंबर की रात को अपने घर आ रहे थे। करीब साढ़े नौ बजे रात्रि को सांखला होटल के पास बीकानेर से सुरतगढ़ रोड पर किसी अज्ञात वाहन ने लापरवाही से चलाकर टक्कर मार दी। जिससे गंभीर चोट लगी। उसके बाद पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
3.दो ट्रकों की भिड़ंत में दो लोगों की मौत
बीकानेर। सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। यह
हादसा 28 सितंबर को नोखा थाना क्षेत्र के गांव रासीसर रोही में अमृतसर-जामनगर हाइवे पर हुआ। इस संबंध में लुधियाना पंजाब निवासी शमशेरसिंह ने ट्रक ट्रेलर नं. जी.जे. 12 बी.जेड 2208 के चालक के खिलाफ नोखा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच एसआई बुधाराम कर रहे हैं। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसका ट्रांसपोर्ट ट्रक ट्रेलर पर सवार चालक गेंदासिंह व खलासी जसविंद्र सिंह अमृतसर-जामनगर हाइवे पर चल रहे थे। इस दौरान आगे चल रहे ट्रक ट्रेलर नंबर जी.जे. 12 बी.जेड 2208 के ड्राईवर ने लापरवाही व गफलत से चलाते हुए ट्रक को बीच हाइवे पर अचानक रोक दिया। जिससे उसका ट्रक पीछे से घुस गया। हादसे में उसके ट्रक के ड्राईवर व खलासी को गंभीर चोटें लगी और दोनों की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
7.रेलवे स्टेशन से बच्चा उठा ले जाने वाली महिला को पुलिस ने पकड़ा, बच्चे को सकुशल परिजनों को सौंपा
बीकानेर रेलवे स्टेशन से महिला द्वारा एक बच्चा उठा ले जाने के मामले में बीकानेर जीआरपी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उस महिला को पकड़ लिया है। वहीं, बच्चे को सकुशल दस्तयाब करते हुए परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जीआरपी पुलिस थाने से मिली सूचना के अनुसार महिला को गैरसर से पकड़ा गया। उसके कब्जे से बच्चे को दस्तयाब किया। जिसे अपने परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं महिला को कोर्ट में पेश कर जेसी करवा दिया। इस कार्रवाई में जीआरपी थानाधिकारी नेहा के नेतृत्व में की गई। जीआरपी पुलिस की तत्परता व सूझबूझ से बच्चा मां को मिल गया। बता दें कि एक महिला बीकानेर रेलवे स्टेशन से बच्चे को उठा ले गई थी, जो वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी।
8.स्मैक सहित आरोपी गिरफ्तार, सप्लाई देने जाते वक्त पकड़ा गया
सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्मैक (चिट्टा) सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी कब्जे से 5.75 ग्राम अवैध स्मैक चिट्टा बरामद किया। उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में थानाधिकारी कुलदीपसिंह के नेतृत्व में महेन्द्र सिंह उप निरीक्षक मय टीम द्वारा आसुचना संकलन कर भुट्टो का चौराहा से पुलिस लाईन को जाने वाली रोड के बीच में आरोपी हारून पुत्र हाकम खां जाति मुसलमान उम्र 19 वर्ष निवासी भरूखीरा पुलिस थाना जामसर जिला बीकानेर हाल पानी स्टेंड के पास, भुट्टा का बास, पुलिस थाना सदर को चिटा (स्मेक) आगे स्पलाई करने ले जाते को दबोच कर आरोपी के कब्जा से 5.75 ग्राम चिटा (स्मेक) जब्त कर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओ में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान नरेन्द्र कुमार उनि पुलिस थाना जेएनवीसी द्वारा किया जा रहा है। कार्रवाई करने वाली टीम में महेन्द्र सिंह उनि, विमलेश कुमार हैडकानि रेंज कार्यालय, राकेश, मनोज कानि, रामरख कानि, जगदीश कानि तथा वितुमिका विमलेश कुमार हैडकानि रेंज कार्यालय बीकानेर व जगदीश कानि पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर की रही।
9.एकराय होकर आये युवकों ने युवक से की मारपीट, पांच नामजद सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज
एकराय होकर आए लोगों द्वारा युवक से मारपीट करने का मामला नयाशहर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला पारीक चौक निवासी हर्ष पारीक पुत्र राकेश पारीक ने ऋषि पारीक, गौरव पारीक उर्फ गोविंद पुत्र मुरली मनोहर पारीक निवासी मुरलीधर व्यास नगर, राघव व्यास पुत्र राजगोपाल व्यास निवासी पाडाय माताजी मंदिर के पास, लखन पारीक पुत्र कमल पारीक निवासी सोनगिरी कुआं, जय जोशी पुत्र घनश्याम जोशी निवासी पारीक चौक एवं तीन-चार अन्य व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज करवाया है। परिवादी हर्ष पारीक ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 28 सितंबर की रात को करीब साढ़े आठ बजे वह भीम भी भाट की दुकान शीतला माता मंदिर के पास जस्सूसर गेट के अंदर, पर अपने मित्र जितेन्द्र सिंह सेंगर, अजय बिनावरा व कौशल पारीक के साथ बैठा हुआ था। उस दौरान अचानक आरोपीगण एकराय होकर आये और आते ही पैसों की मांग करते हुए उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसकी जांच हैड कांस्टेबल हंसराज कर रहे हैं।
10.अवैध शराब, डोडा पोस्त सहित एक गिरफ्तार, खेत में बने छपरे में छुपा रखा था अवैध नशा
जिले की बज्जू पुलिस ने अवैध नशे पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी के कब्जे से 48 बीयर बोतल, 576 देशी व अंग्रेजी शराब पव्वों व 01 किलो 50 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपने खेत में बने छपरे व झोंपडे में छुपा रखा अवैध नशा। यह कार्रवाई थानाधिकारी आलोक सिंह के नेतृत्व में की गई। टीम द्वारा 29 सितंबर 2024 को गुलाब सिंह पुत्र जेठूसिंह राजपूत उम्र 24 वर्ष निवासी पंचपीठ की ढाणी पुलिस थाना बज्जू के खेत व मकान में अवैध डोडा पोस्त तथा अवैध शराब होने की मुखबीरी सूचना पर कार्रवाई करते हुए रोही पंचपीठ की ढाणी स्थित गुलाब सिंह के खेत व मकान की तलाशी ली गई। गुलाब सिंह के खेत में मकान के पास बने झोंपड़े व छपरे में से 01 किलो 50 ग्राम डोडा पोस्त तथा अलग-अलग सौलह कार्टुनों में 48 बोतल बीयर की तथा 480 पव्वे देशी सादा मदिरा तथा 96 पव्वे मेगडॉव नम्बर 01 विस्की के बरामद किये गये। पौका पर आरोपी गुलाब सिंह को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी गुलाब सिंह के विरुद्ध अवैध शराब व बीयर तथा अवैध डोडा पोस्त कब्जे में रखने के कारण एनडीपीएस तथा आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया। मुकदमा में अनुसंधान चन्द्ररजीतसिंह भाटी उनि थानाधिकारी पुलिस थाना रणजीतपुरा द्वारा किया जा रहा है। आरोपी गुलाब सिंह द्वारा अपने कब्जे में इतनी भारी मात्रा में अवैध शराबख् बीयर व डोडा पोस्त रखने व खरीदने तथा विक्रय करने के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है। उक्त कार्रवाई में पुलिस थाना बज्जू में पदस्थापित नवनीत कुमार कानिस्टेबल द्वारा आसूचना संकलन व मुखबीरी उपलबद्ध करवाई गई। नवनीत कांस्टेबल की विशेष भूमिका रही है।
11.चोरों ने दुकान व मकान पर बोला धावा, नकदी व जेवरात किये पार
शहर में चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही। बुलंद हौसलों के चलते चोर हर दिन किसी न किसी न मकान व दुकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। शहर के दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात होना सामने आया है। पहली वारदात मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र की अंसल सिटी कॉलोनी में हुई है। जहां चोरों ने मकान में घुसकर जेवरात व नकदी चोरी कर ली। इस संबंध में हेमंत चांडक के पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मामला दर्ज कराया है। हेमंत चांडक वर्तमान में गुडग़ांव हरियाणा में रहते है। उनका मकान यहां अंसल सिटी कॉलोनी में है, जिसमें चोरी हो गई। हेमंत चांडक ने बताया कि सात सितंबर से आठ सितंबर के बीच चोरी की घटना हुई। जिसमें चोर उसके घर से जेवरात व नकदी चोरी कर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं, चोरी की दूसरी वारदात सदर थाना क्षेत्र से सामने आई है। जहां चोर दुकान के गुल्लक से हजारों रुपए चोरी कर ले गए। इस संबंध में पुरानी गिन्नाणी निवासी अविनाश चंद्र पुरोहित ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि चोरी की वारदात 25 सितंबर की शाम साढ़े चार बजे से पौने पांच बजे के बीच हुई। जहां अज्ञात व्यक्ति दुकान के गुल्लक से लगभग 40 से 45 हजार रुपए चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
12.बीकानेर में इस जगह दिनदहाड़े युवती का बैग छीन ले गए बाइक सवार
जूनागढ़ के पास बाइक पर सवार होकर आए दो नकाबपोशों ने एक युवती से पर्स छीना और फरार हो गए। यह बदमाशों का दुस्साहस है कि उन्होंने वारदात को उस स्थान पर अंजाम दिया जहां कदम कदम पर पुलिस पिकेट और लोगों की भीड़ होती है। रानी बाजार निवासी प्रीति पारीक जयपुर रोड पर सोफिया स्कूल के पास कोचिंग सेंटर गई थी। वहां से टैक्सी में सादुलसिंह सर्किल के पास उतरी और जूनागढ़ स्थित गणेश मंदिर में दर्शन के लिए पैदल रवाना हो गई। इस दौरान जूनागढ़ के पास दिन में करीब 11:20 बजे बाइक पर सवार दो नकाबपोश पीछे से अचानक आए और उसके कंधे से बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में उसका मोबाइल, कुछ किताबें और रुपए थे। उसने शोर मचाया और कुछ लोगों ने पीछा भी किया, लेकिन दोनों नकाबपोश बाइक लेकर फरार हो गए। युवती की ओर से ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई गई घटना स्थल पर सुबह से लेकर शाम तक काफी भीड़ होती है। यहां तक कि दो से तीन स्थानों पर पुलिस की पिकेट मौजूद रहती है। कलेक्ट्रेट का मुख्य द्वार होने के कारण अधिकारियों का पूरे दिन आना जाना रहता है। इस सबके बावजूद इस तरह की घटना घटित होना पुलिस को चुनौती है।
13.शहर के इस थाना क्षेत्र में युवक ने किया सुसाइड
नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां मंगलवार सुबहपोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। थानाधिकारी विक्रम सिंह के अनुसार मृतक लखोटिया चौक निवासी अभिषेक (25) पुत्र राजकुमार है, जिसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया,पुलिस प्रकरण में जांच पड़ताल कर रही है।
14.नोखा रोड़ पर एक्सीडेंट एक की मौत
नोखा रोड पर सड़क हादसा हुआ है। जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई। सीओ शालिनी बजाज के अनुसार नोखा रोड पर एक्सीडेंट हुआ है, जिसमें ट्रक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद कुछ लोगों ने विरोध-प्रदर्शन भी किया है। जहां गंगाशहर पुलिस नाके पर लोगों ने एकत्रित होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की है।
15.इस बॉलीवुड अभिनेता के पैर में लगी गोली, रिवॉल्वर को रखते समय हुआ हादसा
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के पैर में गोली लग गई है। खबरों की मानें तो घटना सुबह करीब 5 बजे की है। गोविंदा सुबह कोलकाता जाने के लिए निकल रहे थे, तभी ये हादसा हो गया। कहा जा रहा है कि वह अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे, तभी मिस फायर हो गया। अब एक्टर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभिनेता की हालत अभी स्थिर बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक गोविंदा को आईसीयू में रखा गया है। गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया कि अभिनेता और शिवसेना नेता गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे। वे अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर केस में रख रहे थे, तभी रिवॉल्वर उनके हाथ से छूट गई और गोली चल गई जो उनके पैर में लगी। डॉक्टर ने गोली निकाल दी है और उनकी हालत ठीक है। वे अभी अस्पताल में हैं।
16.बीकानेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई लाखों रूपये मोबाइल किये बरामद।
बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने छीना झपटी कर मोबाइल छीन ले जाने वालो के खिलाफ बड़ी कारवाई की है। बीकानेर पुलिस ने ऐसे 190 मोबाइल पकड़े हैं। बीकानेर पुलिस ने ऑपरेशन ट्रैक डाउन के तहत यह करवाई की। साइबर पुलिस और थाना स्तर की टीमों ने करवाई करते हुए विभिन कंपनी की 190 मोबाइल जब्त किए हैं। जिनकी कीमत करीब चालीस लाख के आसपास है। एसपी ऑफिस में ही एसपी कावेंद्र सागर ने कई लोगो को वापिस मोबाइल दिए है और अन्य मोबाइल भी जानकारी देकर ले सकते है।
17.मारपीट कर तोड़ दिया ट्रैक्टर, 11 लोग नामजद
मारपीट कर ट्रैक्टर तोडने का मामला नापासर पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला नौरंगदेसर निवासी ओमप्रकाश पुत्र भैराराम जाट ने प्रकाश, तोलाराम, नारायण, पूर्णराम, हरिकिशन, मोतिलाल, राजुराम, मांगीलाल, तोलाराम, नारायण, पूर्णराम की पत्नी व अन्य के खिलाफ दर्ज कराया है। परिवादी के अनुसार घटना नौरंगदेसर रोही में 30 सितंबर की है। परिवादी ने पुलिस को दिए परिवादी में आरोप लगाया है कि आरोपियों ने एकराय होकर उसके व उसके परिवार के सदस्यों के साथ जान से मारने की नियत से मारपीट की। इस मारपीट से उनके काफी चोटें आई व ट्रैक्टर को तोड़ दिया। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
18.हजारों रुपए नकदी सहित चार जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे
हजारों रुपए नकदी सहित चार जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई नोखा पुलिस द्वारा की गई। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली नोखा कस्बे में ताश के पतों पर जुआ खेला जा रहा है। इस पर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश दी। जिसमें चार जुआरियों को गिरफ्तार किया। मौके से 38,900 रुपए तथा 52 पता ताश की जोड़ी बरामद की।