सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
बीकानेर देहात जिला अध्यक्ष जालमसिंह भाटी की अध्यक्षता में सोमवार को भाजपा संभाग कार्यालय में बीकानेर देहात सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। ओबीसी मोर्चा के देहात जिलाध्यक्ष विनोद गिरी गुसाई ने बताया कि बैठक में जिले भर में सदस्यता अभियान की सक्रियता पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान अभियान के प्रभारी दशरथसिंह शेखावत, देहात संगठन प्रभारी ओम सारस्वत, जिला सदस्यता अभियान प्रभारी बजरंग गुर्जर, संयोजक सवाईसिंह तंवर, महामंत्री श्याम पंचारिया, ओबीसी मोर्चा महामंत्री पवन कुमार स्वामी, अशोक सैनी मीडिया प्रभारी, मांगीलाल स्वामी, नानूराम कुचेरिया, सहित जिले भर के अनेक भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।