गीत कस्तूरी साहित्यिक सेवा संस्थान के द्वारा रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र में हिन्दी पखवाड़ा का शानदार कार्यक्रम आयोजित किया।
सोनभद्र /विजय कुमार सिंह
जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपना विशिष्ट योगदान देने वाले चेहरों को सम्मानित किया गया। इस विशेष अवसर पर हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुकी कवयित्री आदरणीया श्रीमती Rachana Tiwari जी की दो कृतियाँ, गीत संग्रह “झील में उतरी नाव” व “मेरे गीत तुम्हीं से जन्में” का विमोचन देश के प्रतिष्ठित गीतकार, व्यंग्यकार, आलोचक एवम् भाषाविद् डॉ. Om Nishchal जी व सोन साहित्य के वटवृक्ष आदरणीय अजय शेखर दादा के हाथों किया गया। पुस्तक विमोचन के इस कार्यक्रम में जनपद के लब्ध प्रतिष्ठित शायर आदरणीय अशोक तिवारी जी , आदरणीय सुरेंद्र मिश्र ‘अंकुर’ जी, ओज कवि बड़े भैया Prabhat Singh Chandel जी, बेहतरीन गीतकार अनुपमा वाणी जी, नन्ही कलम प्यारी श्रीजा के साथ मेरी भी उपस्थिति रही।