• 14 दिसंबर को आयोजित होगा बीएचयू का 104वां दीक्षांत समारोह, 450 छात्रों को मिलेंगे गोल्ड मेडल…
वाराणसी : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) का 104वां दीक्षांत समारोह 14 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए विश्वविद्यालय में तैयारियां ज़ोर-शोर से चल रही हैं। इस साल के समारोह में 450 मेधावियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। इन स्वर्ण पदकों का वजन 60 ग्राम होगा, जिसमें 16 ग्राम चांदी और बाकी तांबा इस्तेमाल किया जाएगा। पदक का व्यास 2.5 इंच होगा।
हर बार की तरह इस बार भी बीएचयू नें अपनी वेबसाइट पर मेडल निर्माण के लिए टेंडर जारी किया है। पदक के एक तरफ बीएचयू का लोगो होगा, जबकि दूसरी तरफ गोल्ड मेडलिस्ट का नाम अंकित किया जाएगा। विश्वविद्यालय नें अब तक 450 पदकों में से 425 स्वर्ण और 25 रजत पदक निर्धारित किए हैं। पिछले साल 539 पदक वितरित किए गए थे।
बीएचयू के अधिकारियों के अनुसार, इस दीक्षांत समारोह में लगभग 15,000 छात्रों को शैक्षणिक सत्र 2023-24 की उपाधियां प्रदान की जाएंगी। यह आयोजन स्वतंत्रता भवन सभागार में होगा। अक्टूबर के पहले सप्ताह में दीक्षांत समारोह के लिए बनाई गई 11 उप समितियों की बैठक आयोजित होगी, जिसमें स्वर्ण पदक विजेताओं के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
इस साल के दीक्षांत समारोह में जीस्केलर कंपनी के संस्थापक और सीईओ जय चौधरी मुख्य अतिथि होंगे, जो IIT-BHU के पूर्व छात्र भी हैं। अन्य गणमान्य अतिथियों पर चर्चा उप समितियों की बैठकों में की जाएगी।