• मादक पदार्थों के अवैध व्यापार एवं रोकथाम के लिए गठित एन-कार्ड की जिला स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जौनपुर : बैठक में जिला आबकारी अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा दुकानदारों, रेस्टोरेंटों में आकस्मिक निरीक्षण कर मादक पदार्थों का सेवन न करने के निर्देश दिये जा रहे है और बताया जा रहा है कि अपने प्रतिष्ठानों पर यथा संभव स्थान पर इस आशय का बोर्ड लगाया जाए और जनपद में विभिन्न स्थानों पर युवाओं को प्रतिबंधित दवाओ के प्रति जागरूक करने हेतु लिखित सामग्री सार्वजनिक स्थानों पर वितरण भी कराया जाए।
मेडिकल स्टोर की सतत निगरानी, गोमती घाट व अन्य घाटो पर, रेलवे स्टेशन के यार्ड, निस्प्रयोज्य इमारतें, घाट इत्यादि स्थानों पर निरंतर निगरानी किये जाने तथा पुलिस गस्त लगाये जाने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही नशा मुक्ति केन्द्र तथा ड्रग पीड़ितों के पुर्नस्थापन के सन्दर्भ में जानकारी ली गयी। निर्देशित किया कि स्कूलों व विश्वविद्यालय में इसके संबंध में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की जाए, गोष्ठी आयोजित की जाए, उसमें संलिप्त लोगों की काउंसिलिंग भी की जाए। बैठक में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को नशे से दूर रहने तथा अन्य लोगो को भी नशे से दूर रखने की शपथ दिलायी।
Leave a Reply