• राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत ब्लाक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता हुई संपन्न।
रिपोर्टर अमित सिंह भदौरिया हरदोई
हरदोई : राष्ट्रीय अविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता सोमवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र भरखनी पर आयोजित की गई।
कार्यक्रम मे उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने, वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करने, प्रयोग के अवसर उपलब्ध कराने तथा विज्ञान/गणित एवं प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम की ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रारंभिक चरण में 25 बच्चों को चयनित किया गया।
तत्पश्चात अंतिम चरण में विकास खंड भरखनी के मनमोहन उच्च प्राथमिक विद्यालय दघेला, रुद्राक्ष कुमार UPS सिमरिया, दिव्या त्रिपाठी UPS सिमरिया, अर्पिता कंपोजिट विद्यालय कुण्डी व केशव कंपोजिट विद्यालय हड़हा को चयनित किया गया। क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को क्विज प्रतियोगिता में चयनित छात्रों को मुख्यअतिथि धीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रदेश अध्यक्ष ब्लॉक प्रमुख संघ, खण्ड विकास अधिकारी अशोक कुमार द्ववेदी तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह ने प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया।खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जनपद स्तरीय प्रतियोगिता के लिए पांच छात्रों का चयन किया गया। चयनित छात्रों के विद्यालयों के विद्यालय प्रबन्ध समिति के खातों में मॉडल बनाने के लिए 3000 रुपए की धनराशि जिला स्तर से भेजी जाएगी। जिससे विद्यालय स्तर पर ही शिक्षकों के सहयोग से मॉडल का निर्माण किया जाएगा।क्विज प्रतियोगिता व विज्ञान प्रदर्शनी से चुने गए 50 बच्चों को जिले या मंडल के किसी जिले में मौजूद विज्ञान प्रयोगशाला, चीनी मिल, म्यूजियम, औद्योगिक इकाईयों और वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। विशेषज्ञ बच्चों को इसके बारे में जानकारी देंगे। बच्चों को आने जाने और खानपान व स्टेशनरी आदि मुहैया कराई जाएगी।
मुख्य अतिथि ने बच्चों से कहा कि जिन बच्चों ने आज यहां इस प्रतियोगिता में भाग लिया है । उनके अभिभावकों और अध्यापक अध्यापिकाओं को विज्ञान में सामान्य ज्ञान के प्रति अधिक रुचि पैदा करनी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता बच्चों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को बढ़ावा देता है इससे बच्चों में वैज्ञानिक मनोवृति का विकास करने विज्ञान, गणित एवं प्रौद्योगिकी को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से कराया गया है ।इस मौके पर एआरपी देवांश प्रताप सिंह शिक्षक, ललित द्ववेदी, अभिषेक सिंह, अनुपम सिंह, मनोज पाल, राहुल, संजय सिंह, राघवेन्द्र सिंह, विनीत सिंह, अभिषेक शुक्ला, आकाश सहित अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं तथा बीआरसी स्टॉप अतुल सिंह, अंकित शुक्ल, अनिल यादव शिखर यादव व शशि कुमार सिंह सहायक लेखाकार मौजूद रहे।