रिपोर्टर राहुल सिंह चौहान सरदारपुर धार
5 हजार के ईनामी आरोपी गिरफ्तार पुलिस थाना राजगढ़ को मिली सफलता
राजगढ़ – आज दिनांक को अपराध क्रमांक 576/22 धारा 379 भादवी में फरार आरोपी दिनेश पिता रमेश अजनार निवासी भैंस कराई थाना काली देवी व कम्मो उर्फ कमल पिता लालू अजनार निवासी भैंसा कराई थाना काली देवी को गिरफ्तार किया गया उक्त अपराध में एक आरोपी मुकेश पिता हाउसिंग अजनार पूर्व में गिरफ्तार हो चुका है इस अपराध में एक आरोपी की मृत्यु हो चुकी है व दो आरोपी को आज दिनांक को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सरदारपुर में पेश किया गया उक्त अपराध में एक बाल अपचारी भी शामिल है
उक्त अपराध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ₹5000 का इनाम घोषित है
श्रीमान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हुआ श्रीमान अनविभागीय अधिकारी पुलिस सरदारपुर के मार्गदर्शन में श्रीमान थाना प्रभारी राजगढ़, Asi सुनील राजपूत प्रधान आरक्षक प्रेमपाल सिंह , प्रधान आरक्षक विपिन कटरा ,आरक्षक दिलीप डुडवे आरक्षक अमित बामनिया आरक्षक सुनील मौर्य आरक्षक राकेश बघेल आरक्षक गोपाल राजावत आरक्षक श्यामू राजावत की विशेष भूमिका रही