मध्य प्रदेश -आगर मालवा
रिपोर्टर मोहम्मद आलम खान
अतिवृष्टि से खराब फसलों के मुआवजे व बीमा हेतु पूर्व विधायक राणा ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
सोयत कला जिला आगर मालवा क्षेत्र में चार दिनों से हो रही तेज तेज बारिश के कारण किसानों की सोयाबीन की फसलें पूर्णता नष्ट हो चुकी है नष्ट हुई फसलों का मुआवजा व बीमा राशि दिलवाने के लिए क्षेत्र के पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर अति शीघ्र मुआवजा राशि स्वीकृत करने की मांग की है। रविवार को पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को पत्र लिखा है पत्र में मांग की गई कि सुसनेर विधानसभा क्षेत्र में विगत तीन चार दिनों से हुई अतिवृष्टि से सोयाबीन की फसलों को बहुत अधिक नुकसान हुआ है। मेरे द्वारा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में भ्रमण के दौरान देखा गया कि किसानों की फसलें अतिवृष्टि से पूर्ण रूप से नष्ट हो चुकी है जिसके कारण किसानों की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है। किसानों कि उक्त दयनीय स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में सोयाबीन की फसलों में हुए नुकसान का
मुआवजा एवं बीमा राशि स्वीकृत की जाए।