Advertisement

धार पुलिस को काबिंग गस्त के दौरान 114 वारंटियो (57 स्थाई, 57 गिरफ्तारी वारंटी) को गिरफ्तार करने में सफलता मिली

रिपोर्टर राहुल सिंह चौहान सरदारपुर धार

धार पुलिस को काबिंग गस्त के दौरान 114 वारंटियो (57 स्थाई, 57 गिरफ्तारी वारंटी) को गिरफ्तार करने में सफलता मिली

 

सरदारपुर (धार) – जिसमें जामदा भूतिया गैंग के कुख्यात बदमाश हत्या सहित डकैती, हत्या का प्रयास, लूट, नकबजनी, पुलिस बल पर हमला आदि में 06 वर्षो से फरार 30,000/- रुपये के ईनामी बदमाश मोहब्बत पिता नाहरसिंह भूरिया व थाना कुक्षी के आबकारी एक्ट व अभिरक्षा से फरार 5,000-5,000/- रुपये के 02 आरोपियो कुल 40,000/- रुपये के ईनामी बदमाशो को गिरफ्तार करने में मिली महत्वपूर्ण सफलता। साथ ही जिले में 235 गुंडे, 116 निगरानी व 05 जिलाबदर बदमाशों को चेक कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई

 काम्बिंग गस्त के दौरान थाना सरदारपुर व थाना राजगढ़ पुलिस टीम द्वारा विगत 06 वर्षो से हत्या सहित डकैती, हत्या का प्रयास, लूट, नकबजनी, पुलिस बल पर हमला आदि गंभीर अपराधो में फरार ईनामी बदमाश मोहब्बत पिता नाहरसिंह भील निवासी ग्राम भूतिया थाना टांडा जिला धार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की
 कुख्यात आरोपी मोहब्बत भील के विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा 05 स्थाई वारंट भी जारी किए गए है
 आरोपी मोहब्बत की गिरफ्तारी पर वर्ष 2019 में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इन्दौर जोन इन्दौर द्वारा 30,000/- रुपये के इनाम की उद्घोषणा की गई थी।
 थाना कुक्षी पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट में 02 वर्षो से फरार आरोपी अजीत पिता रायचंद पांडे निवासी सूरत गुजरात व अभिरक्षा से फरार आरोपी मादलिया उर्फ जगन पिता बोलिया भील निवासी बरुड थाना टांडा को गिरफ्तार किया, दोनो आरोपियो की गिरफ्तारी पर पृथक-पृथक 5,000/- रुपये कुल 10,000/- रुपये के ईनाम की उद्घोषणा की गई थी

धार जिले में कानून व शांति व्यवस्था तथा अपराधो पर नियंत्रण बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा जिलें में सम्पत्ति संबंधी एवं अन्य अपराध में लम्बे समय से फरार स्थाई/फरारी वारंटियो को पकड़ने व अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु टीम बनाकर “काम्बिंग गस्त” हेतु जिले के समस्त एस.डी.ओ.पी./न.पु.अ. महोदय के साथ-साथ समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है
पुलिस कप्तान से प्राप्त दिशा-निर्देशो के परिपालन में धार पुलिस द्वारा कल दिनांक 29.09.2024 को अपने-अपने थाना क्षेत्रो में चोरी, लूट, डकैती, नकबजनी आदि अपराधो में सजायाब/फरार/ईनामी/स्थाई वारंटियो पर को काम्बिंग गस्त के दौरान पुलिस की अलग-अलग टीमे बनाकर संभावित स्थानो पर चेक किया गया गस्त चेकिंग के दौरान जिले के कुल 23 थाना क्षेत्रांतर्गत कुल 57 स्थाई व 57 गिरफ्तारी वारंट कुल 114 वारंटियो को गिरफ्तार किया गया। वही विभिन्न थानो के कुल 235 गुंडे, 116 हिस्ट्रीशीटर व 05 जिलाबदर बदमाशो को चेक कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की गई
गस्त के दौरान थाना धामनोद ने सर्वाधिक 12, थाना बाग 09, थाना सरदारपुर, थाना सेक्टर-01, थाना कुक्षी ने 05, थाना टांडा, बदनावर ने 03, नौगांव, पीथमपुर, राजगढ़, मांडव ने 02, थाना धार, तिरला, डही, अमझेरा, नालछा, कानवन, धरमपुरी ने 01 कुल 57 स्थाई वारंटियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की

धार पुलिस द्वारा काम्बिंग गस्त के दौरान की कार्यवाही की संख्यात्मक जानकारी निम्नांनुसार है-
स्थाई वारंट की संख्या गिरफ्तारी वारंट की संख्या कितने ईनामी फरारी बदमाश गिरफ्तार हुए 34 आबकारी एक्ट कार्यवाही गुण्डा चेक निगरानी चेक जिला बदर
57 57
03
06 235 116 05
जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु धार पुलिस की उक्त कार्यवाही आगामी दिनो में भी सतत जारी रहेगी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!