• छत के रास्ते आकर युवती से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप पड़ोसी युवक के खिलाफ केस दर्ज।
बीकापुर/अयोध्या : कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की रात छत के ऊपर कमरे में अकेले सो रही 19 वर्षीय युवती के साथ पड़ोसी युवक द्वारा दुष्कर्म का प्रयास करने मारने पीटने और धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आरोप युवक के विरुद्ध गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज किया है।पीड़ित युवती द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि शनिवार की रात वह अपने मकान में छठ के ऊपर कमरे में अकेले सो रही थी। रात्रि करीब 2 बजे उनके पड़ोस का युवक मनजीत पुत्र राजकुमार छत पर चढ़कर बदनियत से उनके कमरे में आ गया। और दुष्कर्म करने की नियत उनके कपड़े फाड़ने लगा। विरोध करने पर मारने पीटने लगा। मारपीट में उसे काफी चोटे आई हैं। चीखने चिल्लाने पर घर में नीचे सो रहे उनके भाई और मां जब भाग कर उनके पास पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक मनजीत के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 के अंतर्गत धारा 115 (2), 352, 351(2), 333, 76 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply