अयोध्या : सोहावल तहसीलदार पद का प्रभार साल 2015 बैच के पीसीएस अधिकारी सुमित सिंह ने संभाल लिया है। यहां पर तैनात विनोद कुमार चौधरी का तबादला सदर तहसील हो गया है। मूल रूप से आजमगढ़ निवासी सुमित सिंह की पहली पोस्टिंग बहराईच जिले में हुई थी। इसके बाद गोरखपुर में भी तहसीलदार का प्रभार संभाल चुके सुमित सिंह का तीन साल बाद कुशीनगर से स्थानांतरण सोहावल तहसीलदार के रूप में हुआ है। तहसीलदार ने बताया कि वादकारियों के हित सर्वोच्य रखा जायेगा। बार और बेंच के बीच सामंजस्य बनाकर अदालतों को अधिक दिवस चलाने पर जोर दिया जाएगा। साथ ही नामतरण संबंधी मुकदमों का जल्द निस्तारण किया जाएगा।