• डीएम दिनेश कुमार चंद्र ने थाना दिवस के अवसर पर थाना जफराबाद में आम जनमानस की समस्याओं को सुना।
जौनपुर : डीएम दिनेश कुमार चंद्र ने थाना दिवस के अवसर पर थाना जफराबाद में आम जनमानस की समस्याओं को सुना | निर्देश दिया कि थाना दिवस के के दौरान शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम बनाकार शिकायतों का शीघ्र निस्तारण कराया जाए।
इस दौरान ग्राम राजेपुर के निवासी श्रीपत,रामपत,लालबहादुर और विजय बहादुर चारो भाईयों के बीच चल रहे 15 वर्षो के जमीनी विवाद को सुलह के माध्यम से निस्तारण कराया गया।सुनवाई करते हुए कुल 06 मामलों का निस्तारण किया गया। निर्देश दिया कि थाने पर आने वाले फरियादियों से अच्छा व्यवहार करते हुए उनकी शिकायते सुनी जाए और उनके बैठने और पेयजल की उचित व्यवस्था हो।