Advertisement

वाराणसी, बरेका में राजभाषा पखवाड़ा और पुरस्कार वितरण समारोह, हिंदी के प्रचार-प्रसार में बेहतर योगदान देनें वाले सम्मानित

वाराणसी, बरेका में राजभाषा पखवाड़ा और पुरस्कार वितरण समारोह, हिंदी के प्रचार-प्रसार में बेहतर योगदान देनें वाले सम्मानित

 

www.satyarath.com

वाराणसी : बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) में राजभाषा पखवाड़ा का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ प्राविधिक प्रशिक्षण केंद्र में महाप्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। समारोह के दौरान हिंदी भाषा के प्रयोग और प्रसार में उत्कृष्ट योगदान देनें वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

महाप्रबंधक नें राजभाषा हिंदी के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “मौलिक चिंतन का माध्यम हमेशा अपनी भाषा ही हो सकता है। आधुनिक युग में भाषा का सही अनुप्रयोग समाज को एकजुट रखने का सशक्त माध्यम है।” उन्होंने कार्यालय में हिंदी के अधिकाधिक उपयोग पर बल देते हुए इसे कर्मचारियों की रचनात्मकता और कामकाजी क्षमता को बढ़ाने का साधन बताया।

समारोह में राजभाषा के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं, जैसे राजभाषा प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन, टिप्पण एवं प्रारूप आलेखन, वाक प्रतियोगिता, और पुस्तक चर्चा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही, हिंदी कार्यशाला, चिकित्सा विषयक तकनीकी गोष्ठी, और भारतेंदु स्मृति दिवस कार्यक्रम भी पखवाड़े के अंतर्गत सफलतापूर्वक आयोजित किए गए। मुख्य राजभाषा अधिकारी प्रवीण कुमार नें समारोह की शुरुआत करते हुए पखवाड़े के दौरान आयोजित गतिविधियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े ने कर्मचारियों के बीच हिंदी के प्रति जागरूकता बढ़ानें के साथ-साथ उनके भाषा कौशल को भी निखारा है।

समारोह में मुंशी प्रेमचंद की प्रसिद्ध कहानी ‘सभ्यता का रहस्य’ पर आधारित नाट्य प्रस्तुति का आयोजन किया गया, जिसका निर्देशन श्री नीरज उपाध्याय ने किया। इस प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों का विशेष ध्यान आकर्षित किया। मुख्य अतिथियों में प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सुब्रत नाथ, प्रमुख मुख्य इंजीनियर विनोद कुमार शुक्ला, और प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जनार्दन सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ अनुवादक द्वारा किया गया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!