Advertisement

बीकानेर-1.बीकानेर से दिल्ली (पार्लियामेंट) तक पदयात्रा, श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने पर किया जोरदार स्वागत 2. खेत में अवैध रूप से घुसकर की मारपीट,तोड़ा पैर जान से मारने की दी धमकी 8 नामजद के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज। 3.आत्महत्या करने वाले शिक्षक के मामले में आया नया मोड़ मृतक की माँ ने पत्नी,साले व साथी शिक्षक पर लगाए आरोप मामला दर्ज।

सवांददाता ब्यूरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ

1.बीकानेर से दिल्ली (पार्लियामेंट) तक पदयात्रा, श्रीडूंगरगढ़ पहुंचने पर किया जोरदार स्वागत

बीकानेर निवासी हरिकिशन मेघवाल युवाओं को नारी सम्मान एवं सुरक्षा के प्रति जागरूक करने एवं हर दिन होने वाली छेड़छाड़, यौन उत्पीडन, दहेज प्रताडना, दुष्कर्म आदि घटनाओं पर रोकथाम की मांग को लेकर बीकानेर से दिल्ली में पार्लियामेंट तक हरिकिशन मेघवाल पदयात्रा पर निकला है। हरिकिशन मेघवाल अपनी इस यात्रा पर रवानगी के बाद शनिवार को श्रीडूंगरगढ़ पहुंचे। जहां घूमचक्कर पर स्थित मदान बेकरी में पार्षद रामसिंह जागीरदार की अगुवाई में स्वागत किया गया। इस दौरान मेघवाल ने महिलाओं को सम्मान भारतीय संस्कृति बताया एवं युवाओं को यह समझने का आह्वान किया।

2.खेत में अवैध रूप से घुसकर की मारपीट,तोड़ा पैर जान से मारने की दी धमकी 8 नामजद के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज।

श्रीडूंगरगढ क्षेत्र के गांव लोढेरा निवासी 27 वर्षीय हंसराज पुत्र मोहनराम जाट ने इसी गांव के नंदराम व किशनलाल पुत्र मालूराम, भैराराम व शिवलाल पुत्र नंदराम,राजूराम,अमरचंद व तोलाराम पुत्र किशनलाल, मालूराम पुत्र ज्ञानीराम जाट के खिलाफ आरोप लगाए है। परिवादी ने बताया कि उसके पिता मोहनराम जाट 26 सितंबर 2024 की शाम 8.30 बजे गायें चरा कर खेत से वापस लौट रहे थे। तभी आरोपियों ने अवैध रूप से खेत में घुसकर उनके साथ मारपीट करते हुए एक पैर तोड़ दिया। जिनका ईलाज उपजिला अस्पताल में चल रहा है। परिवादी ने बताया कि आरोपी अब भी उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहें है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल देवाराम को दी गई है।

3.आत्महत्या करने वाले शिक्षक के मामले में आया नया मोड़ माँ ने पत्नी,साले व साथी शिक्षक पर लगाए आरोप मामला दर्ज।

श्रीडूंगरगढ क्षेत्र के गांव बिग्गा के एक सरकारी शिक्षक विनोद कुमार की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक की माँ 60 वर्षीय रोशनी पत्नी नानकसिंह जाट निवासी ढाणी भाकर सिवानी,हरियाणा ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादिया ने मृतक की पत्नी मंजू,उसके भाई मोहनलाल, तथा एक साथी शिक्षक बजरंगलाल के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के आरोप लगाए है। परिवादिया ने पुलिस को बताया कि विनोद का विवाह 3 जुलाई 2020 को मंजू पुत्री हवासिंह निवासी द्वारका बाढडा के साथ हुआ था। परिवादिया ने बताया कि मृतक विनोद 80 प्रतिशत विकलांग था और उसका एक पैर प्लास्टिक का लगा हुआ था। उसकी पत्नी उसे तंग परेशान व मारपीट करती थी। उसके साले ने स्कूटी छीन ली व दोनों उससे रूपए मांगते थे साथी शिक्षक उससे द्वेष भावना रखता था। मृतक की पत्नी व साथी शिक्षक में आपस में नाजायज गलत संबंध थे जिनसे परेशान होकर उसने 14 सितंबर शनिवार को देहरादून में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच थानाधिकारी इंद्रकुमार को सौंप दी गई है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!