सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ
1.अचानक हुई उल्टी और हो गयी व्यक्ति की मौत
बीकानेर। अचानक उल्टी होने के चलते व्यक्ति की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना सदर थाना क्षेत्र के अमरसिंहपुरा की है। जहां पर 42 वर्षीय ओमसिंह पुत्र लोचन सिंह भाटी को उल्टी हुई। जिसके बाद परिजन ओम सिंह को अस्पताल लेकर गए। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतक के भांजे पुष्पेन्द्र सिंह पंवार ने मर्ग दर्ज करवायी है।
2.सोलर प्लांट से केबल, तार व अन्य उपकरण चोरी करने वाली गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार
पूगल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोलर प्लांट से केबल, तार व अन्य उपकरण चोरी करने वाली गैंग के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार थानाधिकारी धर्मेन्द्रसिंह ने अपनी टीम द्वारा प्रकरण संख्या 147 दिनांक 25.09.2024 धारा 136 विद्युत अधिनियम 2003 पुलिस थाना पूगल में मुल्जिम इमरान खां पुत्र हनीफ खां जाति मुसलमान उम्र 33 साल निवासी वार्ड नं 05 बरजू पुलिस थाना छतरगढ को गिरफ्तार किया गया, मुल्जिम से अग्रिम अनुसंधान जारी है। 25 सितंबर 2024 को मुस्तगीस हरिसिंह पुत्र बलवंतसिंह जाति राजपूत उम्र 45 साल निवासी गगाडी पीएस मथानियां जिला जोधपुर हाल इंचार्ज डी-1 सिक्योरिटी फोर्स एनएचपीसी 300 एमडब्ल्यू करणीसर भाटीयान पीएस पूगल जिला बीकानेर ने रिपोर्ट दी कि 25 सितंबर 2024 को रात्रि में चार-पांच व्यक्ति सोलर प्लांट से लगभग 1CX240 SQ MM DC केबल व 1CX300 SQ MM DC केबल कुल 280 मीटर चोरी कर ले जाते हुए दिखाई दिये। जिनमें से हमारी गाडी की लाईट को देखकर दो जने पैदल भाग गये तथा दो जने बडे-बडे थैलों में केबल लेकर मोटरसाईकिल पर बैठकर भाग गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच बाबूलाल सउनि के जिम्मे सौंपी। प्रकरण में दर्ज होते ही थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह मय बाबूलाल सउनि द्वारा अपने मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर सूचना संकलित कर तकनीकी सहायता से मुल्जिमानों के जाने का रूट चिह्नित कर सम्भावित स्थानों पर अलग-अलग टीमें बनाकर दबिश देकर मुल्जिम इमरान खां पुत्र हनीफ खां जाति मुसलमान उम्र 33 साल निवासी वार्ड नं 05 बरजू पुलिस थाना छतरगढ को गिरफ्तार किया गया, जिससे अनुसंधान जारी है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी धर्मेन्द्रसिंह,एएसआई बाबूलाल कांस्टेबल जगदीश,कांस्टेबल अविनाश शामिल थे।
3.वीडियो शेयर करने की धमकी देकर विवाहिता से रेप, जेवर और नगदी छीनी, तेजाब फेंकने की दी धमकी
घर में कपड़े बदलते समय वीडियो बनाकर शेयर करने की धमकी देकर विवाहिता से रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने विवाहिता से गहने और रुपए भी छीन लिए। इसके अलावा और रुपए देने की मांग पूरी नहीं करने पर तेजाब फेंकने की धमकी भी दे डाली। घटना के बाद शनिवार को विवाहिता ने चूरू के रतनगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार पीडिता करीब डेढ़ साल पहले वह सीकर में रहकर कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही थी। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला युवक उसके संपर्क में आया, जो किसी स्कूल में पढ़ाता था। उसकी विवाहिता से बातचीत होने लगी। एक दिन वह घर में कपड़े बदल रही थी तभी युवक ने आकर उसकी अश्लील वीडियो व फोटो ले ली। युवक ने विवाहिता के साथ गंदी चैट करना शुरू कर दिया। वहीं, विवाहिता से अधिक रुपयों की डिमांड करने लगा। विवाहिता के द्वारा मना करने पर उसकी वीडियो शेयर करने की धमकी देने लगा। युवक ने जान से मारने की धमकी देकर विवाहिता से शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद विवाहिता को अकेली देखकर उसके साथ अश्लील हरकतें करता। मौके का फायदा उठाकर उससे सोने के गहने और नकदी रुपए भी छीन लिए। युवक से तंग आकर विवाहिता रतनगढ़ में एक किराये के मकान में रहने लगी। तब युवक वहां भी पहुंच गया। विवाहिता को डरा धमकाकर सीकर व रतनगढ़ में उसके साथ रेप किया। अब आरोपी विवाहिता से अधिक रुपए की डिमांड कर रहा है। मना करने युवक ने तेजाब फेंकने व जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
4.पति द्वारा कार सहित पत्नी को नहर में डुबाकर मारने का आरोप, हत्या का मामला दर्ज
कल छतरगढ़ इलाके के आरडी 660 मुख्य आईजीएनपी नहर में कार गिरने के मामले में आज नया मोड़ आया है। आप को बता दे कि दो दिनों पहले ही आरडी 660 की नहर में कार सहित विवाहिता गिर गयी थी और व्यक्ति कार के नहर में गिरने से पहले ही कूद गया था। अब मृतका के पिता झुझुनूं के चिड़ावा के रहने वाले भगवानाराम पुत्र इन्द्राज धानक ने महिला के पती पर हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। मृतका के पिता ने लिखित परिवाद देते हुए बताया की उसकी पुत्र रेणु के पति अनुप, देवर सुन्दर व शंकर व ननद कान्ता ने मिलकर उसकी पुत्री के साथ मारपीट की। जिसके चलते ही दो दिनों पहले अनूप धानक ने प्लानिंग के तहत कार को नहर में कूदा दिया और खुद कार से कूद गया। जिससे प्रार्थी की पुत्री रेणु की नहर में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मृतका के पति, दो देवर व ननद के खिलाफ जद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में जांच खाजुवाला सीओ आरपीएस विनोद कुमार कर रहे हैं।