Advertisement

बीकानेर-पढ़े पांच अहम खबरें एक साथ एक क्लिक में

सवांददाता ब्युरो चीफ रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ

1.सेरूणा में स्वच्छता अभियान के तहत आज सामाजिक संगठनो द्वारा स्वच्छता अभियान की शपथ ली। पढ़े खबर

आज गांव सेरुणा पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत माँ जगदंबा युवा मंडल सेरूणा व ग्राम पंचायत सेरुणा के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम सत्यम कंप्यूटर सेंटर के सचालक मंजू सिद्ध,आईना सिद्ध, सुशील गोदारा,जसोदा गोदारा, शिवानी गोदारा,रिंकू गोदारा,ममता एवं अन्य महिला उपस्थित रही एवं स्वच्छता की शपथ ली 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा थीम पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

2.मारपीट, लूट के मामले में लिखवाया झुठा नाम एसपी के सामने हुए पेश।

गत 15 सितम्बर की रात को श्रीडूंगरगढ़ में अपनी दुकान मंगल कर गांव लौट रहे एक व्यापारी के साथ रास्ते में कार व बाईक सवार लोगों द्वारा मारपीट करने, लूट करने का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में झुठा नाम लिखवा कर मानसिक परेशानी देने का आरोप लगाते हुए एक आरोपी के परिजनों ने जिला पुलिस अधिक्षक के यहां अपनी परिवाद दी है। विदित रहे कि इस प्रकरण में मारपीट के शिकार बने युवक गांव लाखनसर निवासी भागीरथनाथ के पिता सुल्ताननाथ ने इसी गांव के निवासी राजूनाथ,मूलनाथ, रामप्रताप बिकमसरा निवासी गिरधारीनाथ ओमनाथ,जोगलिया निवासी रामनिवास व लिखमादेसर निवासी श्यामनाथ व अन्य तीन-चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था। जिसकी जांच एसआई इंद्रलाल कर रहे है। मामले में जोगलिया निवासी रामनिवास के परिजनों ने एसपी को परिवाद दी है एवं परिवाद के साथ ही घटना के बताए गए समय पर अपने गांव में अपने घर में होने की वीडियो रिकोर्डिंग भी एसपी को प्रदान की है। ऐसे में एसपी ने इस संबध में परिवाद में उल्लेखित तथ्यों एवं पेन ड्राईव के अवलोकन अनुसार अनुसधान करने एवं सही व निष्पक्ष अनुसधान करने के निर्देश श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी को दिए है।

3.श्रीडूंगरगढ़ के योगेश का हुआ सीकर जिला क्रिकेट टीम में चयन

श्रीडूंगरगढ़ के युवा खिलाड़ी अब लगातार क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है एवं अब खबर क्रिकेट की आ रही है। इस कहावत को चरितार्थ कर रहा है श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव बिग्गा की उभरती क्रिकेट प्रतिभा योगेश तावणियाँ। योगेश सीकर के एसबीएस मेमोरियल शिक्षण संस्थान सबलपुरा में पढ़ाई भी कर रहा है और साथ मे क्रिकेट की कोचिंग करके अपनी प्रतिभा को संवार भी रहा है। योगेश की अद्भुत खेल प्रतिभा को पहचान कर संस्थान के क्रिकेट कोच ने सीकर में हुई विद्यालय स्तर की 19 वर्षीय जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में अपने संस्थान का प्रतिनिधित्व किया जिसमें अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। अपने प्रदर्शन के दम पर साहवा चुरू में 4 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता में सीकर जिले की टीम का प्रतिनिधित्व करेगा। योगेश अपने पिता समाजसेवी, भामाशाह और भाजपा नेता बृजलाल तावणियाँ सहित अपने गांव और क्षेत्र को गौरवान्वित कर रहा है। योगेश के चयन पर पिता बृजलाल तावणियाँ ने हर्ष प्रकट करते हुए बताया कि योगेश के सीकर जिला टीम में चयन पर उनके परिजनों व मित्रों द्वारा उन्हें लगातार शुभकामनाएं संदेश प्राप्त हो रहे है।

4.गीता ज्ञान परीक्षा का आयोजन संपन्न ।

मानव प्रबोधन प्रन्यास शिव मठ शिवबाड़ी बीकानेर के स्वामी विमर्शानंदगिरि जी महाराज के सान्निध्य में जिले भर में शनिवार को गीता ज्ञान परीक्षा संपन्न हुई। तहसील प्रभारी कांतिप्रकाश दर्जी ने बताया कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में 18 विद्यालय व 3 महाविद्यालयों के 4863 छात्र छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। आज दोपहर 11 से 12 तक आयोजित परीक्षा में पाठ्यक्रम का कक्षा वार वर्गीकरण किया गया। इसमें शिशु वर्ग कक्षा- 4 व 5 के विद्यार्थी हेतु गीता के 1 से 3 अध्याय तक। कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6, 7, 8 के विद्यार्थी हेतु गीता के 1 से 9 अध्याय तक। वरिष्ठ वर्ग कक्षा- 9 से 12 के विद्यार्थी हेतु गीता के 1 से 18 अध्याय तक। महाविद्यालय वर्ग सभी कक्षाओं के विद्यार्थी हेतु गीता के 1 से 18 अध्याय तक का सलेब्स लिया गया। दर्जी ने बताया कि प्रतियोगिता के परिणाम के बाद विजेताओं को बीकानेर में आयोजित समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

5.श्रीडूंगरगढ़ फसल कटाई से पहले क्षेत्र में क्रॉप कटिंग का बने कार्यक्रम, उपखण्ड अधिकारी को भारतीय किसान संघ ने दिया ज्ञापन

क्षेत्र में अब फसल कटाई का समय है। लेकिन सरकार द्वारा पुराने ढर्रे पर ही क्रॉप कटिंग के आंकड़े जारी कर दिए जाते है। सरकारी कर्मचारी बीमा कंपनियों के साथ मिलकर किसानों की मेहनत को ज़ाया कर देते है। भारतीय किसान संघ, राजस्थान प्रदेश के बीकानेर अध्यक्ष शम्भूसिंह ने आज श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा कि क्षेत्र में अब फसले पकाव पर है और जल्द ही कटाई भी आरम्भ हो जाएगी। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी श्रीमती उमा मित्तल से मांग की कि क्रॉप कटिंग के प्रयोग ग्राम समितियों के सामने हो जिससे किसी भी प्रकार की गड़बड़ी कर्मचारियों द्वारा ना की जा सके। क्रॉप कटिंग के सही आकलन से किसानों को फसल का उचित मुआवजा मिल पायेगा। इस दौरान श्रवणसिंह शेखावत पुन्दलसर, संभाग अध्यक्ष बजरंग सिंह सहित अनेक किसान उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!