Advertisement

बांसवाड़ा जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में आज सदस्यों ने जमकर हंगामा किया

बांसवाड़ा जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में आज सदस्यों ने जमकर हंगामा किया.

 

सदस्यों ने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. वहीं, अधिकारी पर फोन न उठाने का भी आरोप लगाया.
बांसवाड़ा जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक हंगामेदार रही, जहां सदस्यों ने अधिकारियों पर एक ओर जहां भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, तो दूसरी ओर उनके फोन रिसीव नहीं करने की भी बात कही. सदस्यों ने कहा कि पूर्व में बैठक के दौरान जो काम बताए गए थे उन पर अधिकारियों ने अमल नहीं किया,
बैठक में जिला प्रमुख रेशम मालवीया ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी सदन में रखे जाने वाले आमजन से जुड़े मुद्दों एवं समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करें एवं सदन से मिलने वाले निर्देशों एवं सुझावों को प्रभावी रूप से धरातल पर लागू भी करें। प्रारंभ में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने स्वागत करते हुए गत बैठक कार्यवाही विवरण अनुमोदनार्थ प्रस्तुत किया।

साधारण सभा बैठक में विभागवार योजनाओं तथा विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एच एल ताबीयार ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए विभागीय स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। इस दौरान विभिन्न सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र से जुड़ी चिकित्सा विभाग की आमजन से जुड़ी समस्याओं के बारे में सदन को अवगत कराते हूये जिला परिषद सदस्य राजेश कटारा ने कहा कि महात्मा गांधी चिकित्सालय में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई तथा उसे कर्मचारी के ऊपर किसी प्रकारकी कोईा इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारीने बताया कि हमने जयपुर भेज दिया है और शीघ्र ही कार्रवाईकी जाएगीा इस पर जिला प्रमुख रेशम मालवीया वह जिला परिषद सदस्य राजेश कटारा ने कहा कि कार्यवाही जब होगी तब होगी अभी उसको वहां से स्थानांतरित कर दिया जाए जिससे कि वहां का मामला शांत हो जाए।सीएमएचओ ने सभी बिंदुओं पर उचित कार्यवाही किए जाने की बात कही।
बजट में नवीन जीएसएस हुए स्वीकृतः
बैठक में जिले के कई रिमोट इलाकों में विभिन्न कारणों से बिजली सुविधा से वंचित रहे गांवों को विद्युतीकरण से जोड़ने की भी चर्चा हुई।

क्षतिग्रस्त सड़कों पर हुई चर्चा:
सार्वजनिक निर्माण विभाग के संबंध में चर्चा के दौरान सदस्यों ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त सड़को की मरम्मत एवं सुदृढीकरण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने की मांग रखी। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि हाल ही राज्य सरकार ने जिले की विभिन्न सड़कों एवं पुलियों की मरम्मत हेतु धनराशि स्वीकृत की है, शीघ्र सड़कें मरम्मत करवा दी जाएगी। जिला परिषद सीईओ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवश्यकतानुसार शीघ्र मरम्मत कार्य करवा कर आमजन को राहत प्रदान करें।

जल जीवन मिशन के लंबित कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश:
सदन में जलदाय विभाग से संबंधित चर्चा के दौरान जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की चर्चा हुई। सदस्यों ने अवगत कराया कि कार्य रुके हुए हैं तथा सड़कें खुदी होने के कारण आवागमन में दिक्कत आ रही हैं। इस पर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि संबंधित परियोजनाएं जिनका कार्य रुका हुआ है, शीघ्र प्रारंभ करवा दिया जाएगा। साथ ही जहां सड़कें खुदी हुई है वहां एजेंसी एवं संवेदकों के समन्वय के साथ शीघ्र मरम्मत करवा दी जाएगी। इस पर जिला प्रमुख ने जिला स्तरीय कमेटी के माध्यम से जिले में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की मॉनिटरिंग करवाने की बात कही ।
बांसवाडा विधायक अर्जुन बामनिया आज अलग ही अंदाज में साधारण सभा में बोला कि जो मा वाड़ी केंद्र बंद करने हैं उनको बंद कर दो और चलना है तो चलाओ लेकिन जनता को सही बात बताओ वही अर्जुन बामनिया कहां की हाई लेवल कैनाल के लिए किसानों को डरा धमका करके लोगों की जमीन है ली जा रही है और मुआवजा नहीं दिया जा रहा है बागीदौरा विधायका समर्थन करते हुए अर्जुन बामनिया ने कहा कि जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक काम बंद कर दिया जाए जो कार्य हो रहा है उसमें जब तक किसानों को मुआवजा नहीं मिलेगा काम चालू नहीं होगा
जनजाति विभाग
विधायक अर्जुन बामनिया ने कहा कि हम समोसे खाने नहीं आएहैं
जन जानती विभाग को आडे हाथों लेते हुए अर्जुन बामनिया ने कहा कि बताया जाए की कितने हॉस्टल चल रहे हैं तथा उन हॉस्टलों के अंदर दूध कहां से सप्लाई किया जा रहा है कौन सी डेरी दूध सप्लाई कर रही है डेढ़ सौ बच्चों के अंदर केवल 10किलो सब्जीे आ रही है हॉस्टल में साफ सफाई कीव्यवस्था पर भी सवाल किया तथा साथ ही कहा कि इसके बराबर जांच होनी चाहिए अर्जुन सिंह बामनिया ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जिला प्रमुख को हमने तीन बार बनाया है अब जिलाप्रमुख ने पाला बदल लिया है अब जिला प्रमुख बंकर दिखाएं
कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया ने लगाए गंभीर रूप कहां की प्रधानमंत्री आवास के अंदर लोगों से लिए जा रहे हैं जो 2003-3000 कुशलगढ़ विधायक रमिला खड़िया ने पीएम आवास में भारी भ्रष्टाचार का मुद्दा सदन में उठाया कहां की कुशलगढ़ के अंदर 15 से 20 परिवार ऐसेहैं3:30 हजार रुपए लिए जा रहे हैं पैसे देने के बाद भी परिवार आवास के लिए चक्कर काट रहे हैं परेशान हो जाते हैं तो मामले का खुलासा हुआ आ

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!