• ओखलकांडा ब्लॉक के क्षेत्रवासियों के साथ अन्याय पूर्ण व्यवहार क्यों? : हरीश पनेरू
• युवक से हुई मारपीट तथा डीजीपी से न मिलने देना अत्यन्त दुभाग्यपूर्ण।
• धरना दे रहे लोगों ने कहा अब होगी आरपार की लड़ाई।
नैनीताल : खनस्यों में युवक के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट के मामले में धरना दे रहे लोगों का पारा और अधिक चढ़ गया है। धरने पर बैठे पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एवं राज्य आन्दोलनकारी हरीश पनेरू के नेतृत्व में लोगों ने आज फिर से बुद्ध पार्क में धरना शुरू कर दिया है। धरनारत लोगों ने कहा कि अब आरपार की लड़ाई लड़ी जायेगी। उनका कहना है कि जब तक युवक से मारपीट करने वाले दरोगा व सिपाही के विरूद्ध ठोस कारवाई नहीं की जाती तब तक धरना जारी रहेगा। धरनारत लोगों का पारा और अधिक तब चढ़ गया जब गुरूवार को उन्हें आश्वासन देने के बावजूद डीजीपी से नहीं मिलने दिया गया और न ही उनकी बात रखी गयी। राज्य आन्दोलनकारी पनेरू ने कहा कि सरकार के नुमाइंदे ओखलकांडा के लोगों के साथ चुन चुन कर अन्यायपूर्ण व्यवहार कर रहे हैं। और ओखलकांडा क्षेत्र के ही एक विकलांग व्यक्ति को पुलिस ने डीजीपी से नहीं मिलने दिया। यहां तक की उसके साथ अभ्रदतापूर्ण व्यवहार कर उसे गेट पर खड़ा कर दिया उसकी मजाक उड़ाया गया जो अत्यधिक पीड़ाजनक है।एक विकलांग व्यक्ति भीगते हुए बडी मुश्किल से सर्किट हाउस तक पहुंचा था। पनेरू ने कहा कि ओखलकांडा के सीधे साधे लोगों पर अकारण मारपीट करने के साथ ही पुलिस अधिकारियों से नहीं मिलने दिया जाना व्यवस्था के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के अंदर तमाम अव्यवस्थाएं फैलने लगी हैं। विधायक का क्षेत्र की ओर कतई ध्यान नहीं है वह क्षेत्र के बजाय हरियाणा में सोए हुए हैं। उनको अपनी विधानसभावासियों से कोई सरोकार नहीं है। जनता की तकलीफ से विधायक ने हमेशा मुंह फेरा है। ऐसे में अब क्षेत्र की जागरूक जनता वृहद आंदोलन की तैयारी का मन बना रही है। धरने पर आज सुशील भट्ट, हरीश रावत समेत दर्जनों क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
Leave a Reply