संवाददाता कवि, लेखक एवं पत्रकार परितोष अरोरा फिरोजाबाद सत्यार्थ न्यूज फिरोजाबाद
• सुबह सुबह हुई बिजली चोरी की धरपकड़,अलग से तार डाल कर हो रही थी चोरी।
फिरोजाबाद के लेबर कॉलोनी विद्युत वितरण केन्द्र क्षेत्र के अंतर्गत विष्णु नगला,राम नगर , न्यू राम नगर मोहल्ला क्षेत्र में मीटर की तार से अलग तार डाल कर, मीटर से छेड़ छाड़ करके बिजली विभाग को चुना लगाया जा रहा था,विद्युत अधिकारियो के निर्देश सुबह तड़के चलाए चेकिंग अभियान में बिजली चोरी और बकाए दारो पर कार्यवाही की गई , तमाम गड़बड़ी और विद्युत चोरी पकड़ी गई , 35 से ज्यादा घरों की विद्युत चोरी और बकाया न चुकाने के कारण विद्युत आपूर्ति काट दी गई और सख्त कार्रवाई के आदेश दे दिए गए।।
संवाददाता कवि, लेखक, एवं पत्रकार परितोष अरोरा फिरोजाबाद सत्यार्थ न्यूज फिरोजाबाद
Leave a Reply