Advertisement

सांडीला ने नेट बॉल प्रतियोगिता में जीता उपविजेता का खिताब

सांडीला ने नेट बॉल प्रतियोगिता में जीता उपविजेता का खिताब

  कस्बे के ग्राम झाड़ेली चल रही 68वी जिलास्तरीय नेट बॉल टूर्नामनेट में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांडिला ने जीता उप विजेता का मुकाबला जन अधिकार सेना के नागौर जिला अध्यक्ष रामकिशोर बटेसर ने बताया की सांडीला की 17 वर्ग की छात्र व मातासुख के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें सांडिला ने 14/18 से मातासुख को अंतिम समय तक कड़ी टक्कर देकर जिलास्तर पर उप विजेता का परचम लहराया

आयोजन समिति झाड़ेली ने विजेता व उपविजेता टीम को मुमेंटों भेट कर स्वागत किया , शारीरिक शिक्षक बस्तीराम रोज ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि जीवन में हमेशा संगर्ष करते रहना चाहिए उन्ही की जीत होती है जो मैदान में हर रोज अपनी मेहनत और लगन से खेल की तैयारी करते है गांव में खुशी की लेहर दौड़ गई, उसी मौके समस्त ग्रामवासियों की ओर से पुरखादास जी साद व पूर्व सैनिक भंवरलाल जी चोयल ने विजेता टीम व शारीरिक शिक्षक बस्तीराम रोज का माला व साफा पहनाकर सम्मानित कर सभी को जीत की बधाई दी उसी दौरान कुन्नाराम चोयल ,जगदीश पूरी,कमल जांगिड़, जीतू सैन,व टीम के कप्तान जितेंद्र दरोगा , धर्माराम काला, राजेश रोज , कमल पूरी , नितेश रोज, चेनाराम झांगिड़ , शिवराज जांगिड़ ,पवन काला, रामप्रसाद , गोविंद सिंह, अरविंद काला व ग्रामीण युवा मौजूद रहे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!