Advertisement

सरदारपुर छात्रावास में इस प्रकार की घटना प्रशासन की लापरवाही का नतीजा पूर्व में अभाविप ने ज्ञापन देकर तहसील के छात्रावासो की समस्या के विषय से अवगत कराया था

रिपोर्टर राहुल सिंह चौहान सरदारपुर धार

सरदारपुर छात्रावास में इस प्रकार की घटना प्रशासन की लापरवाही का नतीजा
पूर्व में अभाविप ने ज्ञापन देकर तहसील के छात्रावासो की समस्या के विषय से अवगत कराया था

सरदारपुर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरदारपुर द्वारा सीनियर जनजाति बालक छात्रावास रिंगनोद में हुई घटना को लेकर प्रदर्शन कर एसडीम महोदया को ज्ञापन दिया गया
धार जिले में शिक्षा विभाग की लापरवाही उजागर हो रही है , जर्जर स्कूल भवनों से लेकर छात्रावासों में अव्यवस्था की खबरें सामने आ रही है। इस प्रकार की अव्यवस्था के कारण रिंगनोद के छात्रावास में दो विद्यार्थियों की करंट लगने से निधन होना , दुःखद समाचार है अभाविप राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गौरव साहू ने बताया कि इस घटना को लेकर विद्यार्थियों में आक्रोश व्याप्त है ,

 

इस प्रकार की घटना छात्रावासो में होती रहेगी तो विद्यार्थी छात्रावास में रहना ही छोड़ देगा , पूर्व में धार एसी साहब द्वारा इस होस्टल का निरीक्षण कर सारी व्यवस्था उचित बतायी गयी थी ,लेकिन इतनी बड़ी घटना होना उनके निरीक्षण पर प्रश्नचिन्ह खड़े करता है। होस्टल में चौकीदार होने के बावजूद विद्यार्थियों को पानी भरने जाना पड़ रहा है , इसके अलावा अन्य कार्य विद्यार्थियों से कराए जा रहे है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरदारपुर द्वारा 29 जुलाई 2024 को एसडीम मेडम को पूरी तहसील के छात्रावासों में हो रही समस्याओ व अव्यस्थाओ को लेकर आंदोलन कर इस विषय से अवगत कराया गया था , लेकिन इसके बावजूद भी प्रसाशन द्वारा कोई उचित निराकरण नही किया गया। विद्यार्थी परिषद यह मांग करती है कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की जाए व दोषियों पर कठोर कार्यवाही की जाए तथा भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो , इस हेतु समय-समय पर छात्रवासों की जांच पड़ताल की जावे , हर बच्चे की हर तरह की सुरक्षा हो , छात्रावासो ओर आश्रमो में सुरक्षा और स्वास्थ्य के समुचित इंतजाम रहे। अगर आगामी समय मे ऐसी किसी प्रकार की घटना विद्यार्थियों के साथ होगी , तो विद्यार्थी परिषद पूरे धार जिले में बड़ा आंदोलन करेगी , जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की रहेगी

इस दौरान भाग संयोजक कौशिक व्यास , अमन कावलिया , सोहन चौहान , प्राची यादव , इशिका पंवार, वैष्णवी प्रजापति, इशिका यादव , मोहिनी यादव , कुणाल यादव , हर्ष वैष्णव , कान्हा बन्ना ,विनय जैसवाल , प्रवीण तिवारी , शीतल राजपूत आदि कार्यकर्ता मौजूद थे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!